गोंडा में चोर समझकर युवक को खंभे से बांधकर पीटा, पीड़ित निकला मानसिक रोगी, वीडियो वायरल

गोंडा जिले के मधई जोत गांव में चोर समझकर ग्रामीणों ने एक युवक को खंभे से बांधकर जमकर पिटाई कर दी. घायल युवक की पहचान गोरखपुर निवासी रामस्वरूप के रूप में हुई जो मानसिक रोगी है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
चोर समझकर युवक को पीटा (Photo: Screengrab) चोर समझकर युवक को पीटा (Photo: Screengrab)

अंचल श्रीवास्तव

  • गोंडा,
  • 10 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST

गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के मधई जोत गांव में बीती रात एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई. ग्रामीणों ने एक अज्ञात युवक को संदिग्ध हालात में देखकर चोर समझ लिया और रस्सी से खंभे में बांधकर उसकी पिटाई कर दी. 

पिटाई के दौरान युवक के मुंह से खून निकलने लगा. इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद मामला चर्चा का विषय बन गया.

Advertisement

खंभे से बांधकर युवक को पीटा

सूचना मिलने पर इटियाथोक पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस ने उसकी पहचान रामस्वरूप निवासी कैंपियरगंज, गोरखपुर के रूप में की. परिजनों ने बताया कि रामस्वरूप मानसिक रोगी है और उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस ने दर्ज किया केस

अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर थाना इटियाथोक में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद इलाके में चर्चा का माहौल है और पुलिस गांव में लोगों से पूछताछ कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement