Fatehpur: अरहर के खेत में प्रेमिका की लाश, कुछ दूर पर झाड़ियों में मिला प्रेमी का शव, दोनों को मारी गई गोली

Fatehpur Double Murder: मृतक युवक और युवती एक-दूसरे को जानते थे. उनके बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. ऐसे में शुरुआती जांच में ऑनर किलिंग की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

Advertisement
फतेहपुर में डबल मर्डर फतेहपुर में डबल मर्डर

नीतेश श्रीवास्तव

  • फतेहपुर ,
  • 16 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

उत्तर प्रदेश का फतेहपुर जिला 12 घंटे के अंदर दो हत्याओं से दहल उठा. एक हत्या एक 22 वर्षीय युवक हुई, जिसका शव नदी किनारे झाड़ियों में मिला. वहीं, दूसरी हत्या 17 वर्षीय युवती की हुई जिसकी लाश अरहर के खेत में मिली. दोनों का कत्ल गोली मार कर किया गया.  

गौर करने वाली बात है कि मृतक युवक और युवती एक-दूसरे को जानते थे. उनके बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. ऐसे में शुरुआती जांच में ऑनर किलिंग की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

Advertisement

दरअसल, पूरा मामला फतेहपुर के असोथर थाना क्षेत्र का है जहां शुक्रवार की शाम को पहले प्रेमी का शव यमुना नदी किनारे झाड़ियों में मिला. इसके बाद शनिवार की सुबह उसकी कथित प्रेमिका का शव अरहर के खेत में मिला. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गहनता से जांच-पड़ताल की. प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग के कारण हत्या की बात सामने आई है. 

एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि असोथर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक लड़की का शव अरहर के खेत में पड़ा हुआ है. जिसके बाद फोरेंसिक टीम वा थाना प्रभारी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. लड़की की मृत्यु पेट में गोली लगने से हुई है. फिलहाल, सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही. शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा. प्रेम प्रसंग के एंगल से भी जांच की जा रही है. 

Advertisement

इससे पूर्व जिस लड़के का शव नदी किनारे झाड़ियों में मिला था उसके पेट में गोली मारी गई थी. चर्चा है कि वह लड़की से खेत में मिल रहा था. तभी उनपर गोली चलाई गई. गोली लगने से लड़की ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि लड़का वहां से भाग गया. उसे दौड़ाकर कुछ दूरी पर गोली मारी गई.   

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement