जिला गाजियाबाद का बदलेगा नाम, नगर निगम में प्रस्ताव पास, CM योगी को भेजे जाएंगे तीन ऑप्शन

यूपी के बड़े शहरों में शामिल गाजियाबाद जिले का नाम बदलने की मांग काफी दिनों से की जा रही है. इस बीच नगर निगम ने गाजियाबाद का नाम बदलने का प्रस्ताव पारित कर दिया है. इस प्रस्ताव को सीएम योगी के पास भेज दिया गया है.

Advertisement
गाजियाबाद का नाम बदलने का प्रस्ताव नगर निगम में पास गाजियाबाद का नाम बदलने का प्रस्ताव नगर निगम में पास

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

उत्तर प्रदेश के फैजाबाद और इलाहाबाद शहर का नाम बदल चुका है. मेरठ, हापुड़ और आजमगढ़ समेत कई शहरों के नाम बदलने की मांग हो रही है. इस बीच गाजियाबाद का नाम बदलने का प्रस्ताव नगर निगम में पास हो गया है. गाजियाबाद के लिए तीन नामों के विकल्प रखे गए हैं. 

गाजियाबाद नगर निगम की मेयर सुनीता दयाल ने मंगलवार को बताया कि शहर के नामों के विकल्प के रूप में हरनंदी नगर, गज प्रस्थ और दूधेश्वरनाथ नगर रखा गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ये प्रस्ताव भेजा जाएगा, वही इस पर फैसला लेंगे. हालांकि नाम बदलने के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी जरूरी होगी.  

Advertisement

फैजाबाद, इलाहाबाद, मुगलसराय स्टेशन और अब झांसी... लंबी होती जा रही यूपी में बदले हुए नामों की लिस्ट

गाजियाबाद की मेयर ने क्या बताया?  

GMC मेयर ने कहा, "गाजियाबाद का नाम बदलने का प्रस्ताव पार्षदों के पूर्ण बहुमत से पारित किया गया. इसका नया नाम सीएम तय करेंगे."  उन्होंने कहा, "गाजियाबाद के लोगों और हिंदू संगठनों की मांग को ध्यान में रखते हुए नाम सुझाए गए हैं." 

साहिबाबाद MLA ने विधानसभा में पेश किया था प्रस्ताव 

साहिबाबाद सीट से विधायक सुनील शर्मा ने कहा कि बीते साल उन्होंने इसको लेकर यूपी विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश किया था, जिसमें सुझाव दिया था कि गाजियाबाद का नाम बदलकर गजप्रस्थ रखा जाए.  

यूपी में फिर बदला गया जगहों का नाम, आपका इलाका भी शामिल तो नहीं?

दूधेश्वरनाथ मंदिर के पुजारी ने क्या बताया? 

इस बीच, दूधेश्वर नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी महंत नारायण गिरि ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि उन्होंने पिछले साल मुख्यमंत्री को तीन नाम सुझाए थे. गिरि के अनुसार, ये नाम महाभारत से संबंधित हैं क्योंकि वर्तमान गाजियाबाद हस्तिनापुर का हिस्सा था. 

Advertisement

अकबर के करीबी ने बदल दिया था नाम 

उन्होंने कहा किया कि यह क्षेत्र हाथियों के निवास स्थान वाला घना जंगल हुआ करता था, जिन्हें हिंदी में 'गज' कहा जाता है. इसलिए गाजियाबाद को गजप्रस्थ कहा जाता था. उन्होंने दावा किया कि मुगल बादशाह अकबर के करीबी सहयोगी गाजीउद्दीन ने नाम बदलकर गाजियाबाद कर दिया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement