'SP ओमवीर सिंह बोल रहा हूं, राम मंदिर के लिए चंदा दो...', गाजीपुर में फर्जी ऑडियो से की जा रही ठगी

गाजीपुर से एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें एसपी ओमवीर सिंह का नाम लेकर राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा मांगा जा रहा है. एसपी ने बताया कि यह फर्जी ऑडियो है. उन्होंने लोगों से अपील की कि इस ऑडियो से सतर्क रहें और ऐसी कोई कॉल आने पर पुलिस को सूचना दें. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.

विनय कुमार सिंह

  • गाजीपुर,
  • 08 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें एसपी ओमवीर सिंह का नाम लेकर राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा मांगा जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने भी इस ऑडियो से सतर्क रहने और ऐसी कोई कॉल आने पर पुलिस को सूचना देने की अपील की है.

जानकारी के मुताबिक, जो ऑडियो वायरल हुआ है उसमें कहा गया है, ''हेलो... प्रधान जी से बात हो रही है? गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह बात कर रहा हूं. आपको पता है कि राम मंदिर में काम चल रहा है. तो सभी ग्राम प्रधानों को 5100-5100 रुपये देने का आदेश आया है. यह आदेश डीएम साहब का है. इसलिए आपको सूचित किया जा रहा है.''

Advertisement

ऑडियो में आगे कहा गया है, ''आपको हम राम मंदिर के अकाउंट की डिटेल यहां से भिजवा रहे हैं. आपको अपने गांव की तरफ से 5100 आज ही जमा करवा देना है.''

फर्जी ऑडियो जब पुलिस तक पहुंचा तो तुरंत इस पर कार्रवाई शुरू कर दी गई. वहीं, इस वायरल ऑडियो टेप के बारे में शनिवार को एसपी ओमवीर सिंह ने कहा कि यह लोगों से ठगी करने का नया तरीका अपनाया जा रहा है. यह मेरी आवाज नहीं है. अब तक की जांच में पता चला है कि नंबर अलग प्रांत का है.

उन्होंने कहा कि जो भी आरोपी होंगे उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने लोगों से अपील की कि अगर किसी के पास भी ये ऑडियो आता है तो वे पुलिस को इसकी जानकारी दें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement