लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही महिला की संदिग्ध हालात में मौत, कमरे से बदबू आने पर हुआ खुलासा, पार्टनर फरार

गाजियाबाद के लोनी ट्रॉनिका सिटी इलाके में एक महिला का खून से लथपथ शव किराए के मकान से बरामद हुआ. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पड़ोसियों ने कमरे से बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस की जांच में सामने आया कि महिला लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी, लेकिन उसका पार्टनर घटना के बाद फरार हो गया है. पुलिस जांच में जुटी है.

Advertisement
घटना की जांच करने पहुंची पुलिस. घटना की जांच करने पहुंची पुलिस.

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद,
  • 25 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक महिला की खून से लथपथ लाश मिलने से हड़कंप मच गया. मामला ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के इलायचीपुर गांव का है. यहां एक मकान से तेज बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देखकर होश उड़ गए. कमरे में एक महिला का शव जमीन पर पड़ा था और खून से सना हुआ था.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान 40 वर्षीय कृष्णा देवी के रूप में हुई, जो हर्ष विहार दिल्ली की रहने वाली थी. पुलिस की जांच में सामने आया कि महिला फैजल उर्फ इमरान नाम के व्यक्ति के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी. फैजल यहां किराये पर रह रहा था और महिला उससे मिलने अक्सर आती-जाती थी. घटना के बाद से आरोपी फैजल फरार है और पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है.

पड़ोसी हलीम शेख ने बताया कि दोनों पति-पत्नी की तरह रहते थे, लेकिन उनकी शादी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं थी. महिला हिंदू थी, जबकि आरोपी मुस्लिम समुदाय से. पुलिस को शक है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ होगा, जो हत्या का कारण बन सकता है.

यह भी पढ़ें: Pune: हथौड़े से वार कर लिव इन पार्टनर की हत्या, ढाई साल के मासूम के सामने शव लगाया ठिकाने, पत्नी और साले ने दिया साथ

Advertisement

एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि 24 अप्रैल को थाना ट्रॉनिका सिटी को सूचना मिली थी कि इलायचीपुर क्षेत्र में एक मकान में महिला का शव पड़ा है. मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो सामने आया कि मृतका उक्त मकान में किराये पर रह रहे फैजल उर्फ इमरान से मिलने आती-जाती थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच के लिए दो टीमों का गठन कर दिया गया है. 

वहीं पुलिस ने मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दी है. महिला की हत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है. हालांकि शुरुआती जांच में यह मामला आपसी रिश्तों में तनाव और संभवतः लिव इन पार्टनर के बीच घरेलू विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने दो टीमें गठित कर दी हैं, जो आरोपी की तलाश में जुटी हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement