गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक महिला की खून से लथपथ लाश मिलने से हड़कंप मच गया. मामला ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के इलायचीपुर गांव का है. यहां एक मकान से तेज बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देखकर होश उड़ गए. कमरे में एक महिला का शव जमीन पर पड़ा था और खून से सना हुआ था.
जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान 40 वर्षीय कृष्णा देवी के रूप में हुई, जो हर्ष विहार दिल्ली की रहने वाली थी. पुलिस की जांच में सामने आया कि महिला फैजल उर्फ इमरान नाम के व्यक्ति के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी. फैजल यहां किराये पर रह रहा था और महिला उससे मिलने अक्सर आती-जाती थी. घटना के बाद से आरोपी फैजल फरार है और पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है.
पड़ोसी हलीम शेख ने बताया कि दोनों पति-पत्नी की तरह रहते थे, लेकिन उनकी शादी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं थी. महिला हिंदू थी, जबकि आरोपी मुस्लिम समुदाय से. पुलिस को शक है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ होगा, जो हत्या का कारण बन सकता है.
यह भी पढ़ें: Pune: हथौड़े से वार कर लिव इन पार्टनर की हत्या, ढाई साल के मासूम के सामने शव लगाया ठिकाने, पत्नी और साले ने दिया साथ
एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि 24 अप्रैल को थाना ट्रॉनिका सिटी को सूचना मिली थी कि इलायचीपुर क्षेत्र में एक मकान में महिला का शव पड़ा है. मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो सामने आया कि मृतका उक्त मकान में किराये पर रह रहे फैजल उर्फ इमरान से मिलने आती-जाती थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच के लिए दो टीमों का गठन कर दिया गया है.
वहीं पुलिस ने मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दी है. महिला की हत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है. हालांकि शुरुआती जांच में यह मामला आपसी रिश्तों में तनाव और संभवतः लिव इन पार्टनर के बीच घरेलू विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने दो टीमें गठित कर दी हैं, जो आरोपी की तलाश में जुटी हैं.
मयंक गौड़