गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा... भरभराकर गिरा जर्जर फ्लैट का छज्जा, मामा-भांजे की मौके पर मौत

यूपी के गाजियाबाद से दुखद घटना सामने आई है. यहां तुलसी निकेतन इलाके में एक जर्जर फ्लैट का छज्जा अचानक भरभराकर गिर गया. इस हादसे में मामा-भांजे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ, जब दोनों नीचे परचून की दुकान से सामान लेने आए थे. हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. घटना को लेकर लोगों में गहरा आक्रोश है.

Advertisement
गाजियाबाद में गिरा छज्जा. (Screengrab) गाजियाबाद में गिरा छज्जा. (Screengrab)

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद,
  • 15 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:21 AM IST

गाजियाबाद के तुलसी निकेतन इलाके में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक जर्जर फ्लैट का छज्जा अचानक गिर गया, जिससे मामा और भांजे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दोनों परचून का सामान लेने दुकान पर पहुंचे थे. उसी दौरान उनके ऊपर मलबा आ गिरा. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों में जीडीए और प्रशासन के खिलाफ गहरा आक्रोश देखने को मिला.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, टीला मोड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में फ्लैट नंबर 1295 की पहली मंजिल पर बना छज्जा अचानक गिरा है, जिसकी चपेट में आकर 25 वर्षीय युवक और उसका 5 वर्षीय भांजा बुरी तरह घायल हो गए, उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

मृतकों की पहचान 25 वर्षीय आकाश और उसके 5 साल के भांजे लड्डू उर्फ वंश के रूप में हुई है. दोनों किराना स्टोर से कुछ सामान लेने आए थे, तभी ऊपर से अचानक टॉयलेट सहित छज्जा भरभराकर गिर पड़ा. यह फ्लैट शबीना नामक महिला का है, जो पहली मंजिल पर ही रहती हैं. वह घटना के बाद ताला लगाकर चली गईं. हादसे के बाद आसपास हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए. लोगों ने फ्लैट की जर्जर हालत और जीडीए की लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बाराबंकी में स्कूल में प्रार्थना के दौरान गिरा छज्जा, 40 बच्चे घायल, 4 की हालत गंभीर, ट्रामा सेंटर में कराया भर्ती

स्थानीय पूर्व पार्षद विनोद कसाना ने बताया कि हादसा जर्जर निर्माण की वजह से हुआ है. जिस फ्लैट में हादसा हुआ है, उसे जीडीए (गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण) द्वारा पहले ही गिराने का नोटिस दिया जा चुका था. तुलसी निकेतन में बने ये ईडब्ल्यूएस फ्लैट करीब 35 वर्ष पहले जीडीए द्वारा आवासीय योजना में बनाए गए थे, जो अब बेहद खतरनाक स्थिति में पहुंच चुके हैं. जीडीए उन्हें खाली करने के लिए नोटिस भी भेज चुका है. इसके बावजूद इनमें रहना लोगों की मजबूरी बनी हुई है और लोग इन फ्लैटों में रह रहे हैं.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया. एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने जानकारी दी कि जैसे ही हादसे की सूचना मिली, पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मलबे में दबे दोनों लोगों को बाहर निकाला गया. घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. लोगों की मांग है कि ऐसे सभी जर्जर फ्लैटों को तत्काल खाली कराया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की कोई और दुर्घटना न हो.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement