उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक महिला अपने घर में मृत मिली है. पुलिस को जब इस मामले की जानकारी मिली तो तुरंत मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने देखा कि महिला का भाई उसके शव के पास बैठा हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि महिला फेफड़ों में इन्फेक्शन से पीड़ित थी. उसके शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं.
एजेंसी के अनुसार, यह घटना साहिबाबाद थाना क्षेत्र की लाजपत नगर कॉलोनी की है. यहां 39 साल की महिला अपने घर में शुक्रवार रात मृत पाई गई. पुलिस को जब इस मामले की जानकारी मिली तो तुरंत टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डायल 112 पर इस मामले की जानकारी मिली थी.
यह भी पढ़ें: बच्चों को किसने मारा? घर में मिली थी भाई-बहन की लाश और घायल मां, अब रेलवे ट्रैक पर मिली पिता की बॉडी
जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि महिला का भाई उसके शव के पास बैठा हुआ था. जब जांच पड़ताल की गई तो महिला की आंखों, हाथों और गले पर घाव और निशान मिले. पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की पहचान गीता और उसके भाई की पहचान किशोर कुमार नायर के रूप में की गई है. साल 2018 तक वह दक्षिण अफ्रीका में नैनो टेक्नोलॉजिस्ट के तौर पर काम कर रहे थे.
घटना को लेकर एसीपी ने क्या बताया?
इस मामले को लेकर एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि महिला की मां केरल में रहती है और उसकी एक बहन यहीं महिला के घर के पास कॉलोनी में ही रहती है. पड़ोसियों से जब बात की गई तो उन्होंने पुलिस को बताया कि किशोर कुमार नायर और उसकी बहन गीता के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. गीता के पड़ोसियों ने उसकी बहन दीपा को उनके झगड़े के बारे में जानकारी दी थी. सूचना मिलने के बाद जब दीपा मौके पर पहुंची तो देखा कि उसकी बहन गीता फर्श पर मृत पड़ी थी.
यह भी पढ़ें: जंगल में दफ्न तीन लाशें, जली हुई कार और अनजान कातिल... पुलिस के लिए पहेली बन गया ये ट्रिपल मर्डर केस
फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि गीता के शरीर पर कुछ खरोंचें थीं. वह फेफड़ों में इन्फेक्शन से पीड़ित थी. वहीं पुलिस का कहना है कि महिला का भाई किशोर नायर डिप्रेशन में हैं और अपनी बहन की मौत के बारे में कुछ नहीं बता सके. पड़ोसियों के बयान का हवाला देते हुए एसीपी ने कहा कि 10 दिन पहले गीता ने अपने भाई से झगड़े के बाद पुलिस को फोन किया था.
aajtak.in