गाजियाबाद: बर्तन बेचने की आड़ में लूटपाट गैंग का पर्दाफाश, एक ही रात में कई जगह मचाई थी लूट

गाजियाबाद में क्राइम ब्रांच और थाना भोजपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हत्या व लूट के प्रयास की घटनाओं में शामिल तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. ये गैंग बर्तन बेचने की आड़ में लूटपाट करता था.

Advertisement
बर्तन बेचने की आड़ में लूटपाट गैंग का पर्दाफाश, एक ही रात में कई जगह मचाई थी लूट बर्तन बेचने की आड़ में लूटपाट गैंग का पर्दाफाश, एक ही रात में कई जगह मचाई थी लूट

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद,
  • 15 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में क्राइम ब्रांच और थाना भोजपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हत्या व लूट के प्रयास की घटनाओं में शामिल तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक आरोपी इतवारी गिरफ्तारी से पहले मुठभेड़ में घायल हो गया. पुलिस ने भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमराला व नगला बैर क्षेत्र में हुई सनसनीखेज घटनाओं का खुलासा करते हुए गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों – इतवारी, भारत और पदम उर्फ विष्णु – को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से दो इललीगल तमंचे, कारतूस व लूट के बाद बेचकर प्राप्त की गई नगदी बरामद की है.

Advertisement

एक ही रात में ताबड़तोड़ कई घटनाओं को अंजाम

दरअसल, बीते 26 मार्च 2025 की रात को इस गैंग ने ताबड़तोड़ कई घटनाओं को अंजाम दिया जिससे पुलिस की टीम में भी हड़कंप मच गया और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए. इस गैंग ने भोजपुर थाना क्षेत्र के अमराला गांव में रजनीश शर्मा को गोली मारकर घायल कर दिया था जब वह अपनी पत्नी और बहन के साथ टहल रहे थे. तब इन्होंने महिला के कुंडल भी लूट लिए थे.

एक और युवक को मारी गोली

उसी रात इन लोगों ने करीब 11:30 बजे कुछ दूरी पर अजीत कुमार नामक शख्स पर भी फायरिंग कर उन्हें घायल कर दिया था. इसके कुछ घंटों बाद इन्होंने नगला बैर गांव में एक महिला से कुंडल लूट लिए. इस गैंग द्वारा की गई लगातार आपराधिक घटनाओं को लेकर पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी . पुलिस द्वारा इस गैंग के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से एक अपराधी को मुठभेड़ में गोली लगी है.

Advertisement

चीनी मिट्टी के बर्तन बेचने की आड़ में रेकी

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि वे यूपी के शाहजहांपुर जनपद के निवासी हैं और देशभर में घूम-घूमकर मेले व बाजारों में चीनी मिट्टी के बर्तन बेचने की आड़ में रेकी कर लूट और डकैती की वारदातों को अंजाम देते हैं. आरोपियों ने मोदीनगर में चल रहे सीकरी माता मेले के दौरान भी घटनास्थल की रेकी की थी.

आरोपियों के पास से हथियार बरामद

गिरफ्तार बदमाशों में इतवारी निवासी ग्राम ईशापुर, थाना निगोही, जनपद शाहजहांपुर पुलिस की गोली से घायल हुआ है जबकि 2 अन्य बदमाशों भारत और पदम उर्फ विष्णु पुत्र महकूलाल – निवासी जनपद शाहजहांपुर को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों से दो तमंचे ,चार जिंदा कारतूस,एक खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं.  

पुलिस के अनुसार आरोपी बेहद शातिर हैं और तीनों आरोपी पूर्व में भी कई गंभीर अपराधों में लिप्त रह चुके हैं. गिरफ्तार आरोपी इतवारी पर 8, भारत पर 7 और पदम पर 4 मुकदमे दर्ज हैं. इनका एक अन्य साथी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है. पुलिस ने फरार अभियुक्त अवतार की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है और अन्य संभावित वारदातों की जांच और आरोपियों से पूछताछ जारी है.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement