गाजियाबाद रवि शर्मा हत्याकांड: थाने के सामने खूनी वारदात, तमाशबीन बनी रही पुलिस, दारोगा समेत तीन सस्पेंड

मुरादनगर थाने के सामने रवि शर्मा नाम के युवक की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या करने के मामले में एक्शन हुआ है. लापरवाही बरतने वाले पुलिसवालों पर गाज गिरी है. पुलिस कमिश्नर ने दारोगा-सब इंस्पेक्टर आदि को सस्पेंड कर दिया है.

Advertisement
गाजियाबाद रवि शर्मा हत्याकांड गाजियाबाद रवि शर्मा हत्याकांड

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद ,
  • 19 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

यूपी के गाजियाबाद में मुरादनगर थाने के सामने रवि शर्मा नाम के युवक की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या करने के मामले में एक्शन हुआ है. लापरवाही बरतने वाले पुलिसवालों पर गाज गिरी है. पुलिस कमिश्नर ने थानाध्यक्ष, मुरादनगर उपनिरीक्षक शैलेंद्र तोमर, नाइट ड्यूटी में तैनात उपनिरीक्षक सूबे सिंह और विवाद क्षेत्र से संबंधित बीपीओ उपनिरीक्षक मोहित सिंह को निलंबित कर दिया है. 

Advertisement

आपको बता दें कि गाजियाबाद के मुरादनगर थाने के सामने बीती रात बाइक सवार दो युवकों ने रवि शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. रवि परिजनों के साथ अपने घर पर हुई फायरिंग की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने आया था. लेकिन थाने के बाहर ही उसे मौत के घाट उतार दिया गया. आरोप है कि इस दौरान पुलिसवाले मौजूद थे लेकिन वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बड़े आराम से वहां से भाग निकले. घटना से गुस्साए परिजनों ने शव को थाने के गेट के बाहर रखकर जमकर प्रदर्शन किया. 

जानकारी के मुताबिक, रवि शर्मा मूल रूप से रावली गांव का निवासी था और कीटनाशकों (पेस्टीसाइड) का कारोबार करता था. कार हटाने के विवाद में पहले उसके घर पर फायरिंग की गई, और जब वह इसकी शिकायत करने थाने पहुंचा तो उसे गोलियों से भून दिया गया. मृतक के पिता रवींद्र शर्मा के अनुसार- बीते बुधवार को वह अपनी भतीजी को कार से लेने गए थे. गांव के बाहर सड़क किनारे खड़े थे. तभी गांव के ही मोंटू और अजय से कार हटाने को लेकर कहासुनी हो गई. तब तो दोनों धमकी देकर चले गए. लेकिन इसके कुछ देर बाद दरवाजे पर आकर फायरिंग कर दी. जब हम लोग शिकायत करने थाने गए तो रवि पर भी गोली चला दी. 

Advertisement

मामले में स्थानीय लोगों और पीड़ित परिवार का आरोप है कि यदि मुरादनगर थाना पुलिस तत्परता दिखाती तो इस घटना को टाला जा सकता था.  क्योंकि, फायरिंग के दौरान पुलिसवाले थाने में ही मौजूद थी. एक-दो बाहर भी खड़े थे. बावजूद इसके आरोपी गोली मारकर आसानी से फरार हो गए. गुस्साए लोगों ने शव को थाने के गेट पर रखकर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. अधिकारियों के काफी समझाने-बुझाने पर माने.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement