यूपी के गाजियाबाद में मुरादनगर थाने के सामने रवि शर्मा नाम के युवक की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या करने के मामले में एक्शन हुआ है. लापरवाही बरतने वाले पुलिसवालों पर गाज गिरी है. पुलिस कमिश्नर ने थानाध्यक्ष, मुरादनगर उपनिरीक्षक शैलेंद्र तोमर, नाइट ड्यूटी में तैनात उपनिरीक्षक सूबे सिंह और विवाद क्षेत्र से संबंधित बीपीओ उपनिरीक्षक मोहित सिंह को निलंबित कर दिया है.
आपको बता दें कि गाजियाबाद के मुरादनगर थाने के सामने बीती रात बाइक सवार दो युवकों ने रवि शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. रवि परिजनों के साथ अपने घर पर हुई फायरिंग की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने आया था. लेकिन थाने के बाहर ही उसे मौत के घाट उतार दिया गया. आरोप है कि इस दौरान पुलिसवाले मौजूद थे लेकिन वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बड़े आराम से वहां से भाग निकले. घटना से गुस्साए परिजनों ने शव को थाने के गेट के बाहर रखकर जमकर प्रदर्शन किया.
जानकारी के मुताबिक, रवि शर्मा मूल रूप से रावली गांव का निवासी था और कीटनाशकों (पेस्टीसाइड) का कारोबार करता था. कार हटाने के विवाद में पहले उसके घर पर फायरिंग की गई, और जब वह इसकी शिकायत करने थाने पहुंचा तो उसे गोलियों से भून दिया गया. मृतक के पिता रवींद्र शर्मा के अनुसार- बीते बुधवार को वह अपनी भतीजी को कार से लेने गए थे. गांव के बाहर सड़क किनारे खड़े थे. तभी गांव के ही मोंटू और अजय से कार हटाने को लेकर कहासुनी हो गई. तब तो दोनों धमकी देकर चले गए. लेकिन इसके कुछ देर बाद दरवाजे पर आकर फायरिंग कर दी. जब हम लोग शिकायत करने थाने गए तो रवि पर भी गोली चला दी.
मामले में स्थानीय लोगों और पीड़ित परिवार का आरोप है कि यदि मुरादनगर थाना पुलिस तत्परता दिखाती तो इस घटना को टाला जा सकता था. क्योंकि, फायरिंग के दौरान पुलिसवाले थाने में ही मौजूद थी. एक-दो बाहर भी खड़े थे. बावजूद इसके आरोपी गोली मारकर आसानी से फरार हो गए. गुस्साए लोगों ने शव को थाने के गेट पर रखकर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. अधिकारियों के काफी समझाने-बुझाने पर माने.
मयंक गौड़