गाजियाबाद में दबंगों ने रेस्टोरेंट में घुसकर मचाई तोड़फोड़, दहशत में दिखे महिलाएं-बच्चे, Video

गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन में एक रेस्टोरेंट में घुसकर दबंगों ने जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ मचाई. इस घटना के दौरान रेस्टोरेंट में मौजूद महिलाएं और बच्चे डरकर भागने को मजबूर हुए. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
सीसीटीवी में कैद हुई तोड़फोड़ की घटना. (Screengrab) सीसीटीवी में कैद हुई तोड़फोड़ की घटना. (Screengrab)

अरविंद ओझा

  • गाजियाबाद,
  • 08 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

UP News: गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट में घुसकर दबंगों ने हंगामा मचा दिया. यह घटना उस समय हुई, जब रेस्टोरेंट में कई लोग भोजन कर रहे थे. दबंगों ने रेस्टोरेंट में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान वहां मौजूद महिलाओं और बच्चों को दौड़कर अपनी जान बचाई. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो रेस्टोरेंट के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन की है. यहां घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले का जायजा लिया. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन तेज कर दी है.

यहां देखें Video

यह भी पढ़ें: दरभंगा में भगवती मंदिर के गर्भगृह में तोड़फोड़, CCTV से आरोपी की हुई पहचान, इलाके में तनाव

इस घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि किस तरह दबंग रेस्टोरेंट के अंदर घुसकर तोड़फोड़ करने लगते हैं. उन्हें देख वहां मौजूद लोग दहशत में आ जाते हैं और बचने के लिए इधर-उधर भागने लगते हैं.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की है. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है और स्थानीय लोग पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं इस मामले में पुलिस ने घटना की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement