SIR में लापरवाही पर 21 BLO के खिलाफ एक्शन, गाजियाबाद प्रशासन ने दर्ज कराई FIR

गाजियाबाद प्रशासन ने एसआईआर को लेकर सख्त रुख अपना लिया है. निर्वाचन प्रभारी की तहरीर पर एसआईआर के काम में लापरवाही बरतने के आरोप में 21 बीएलओ के खिलाफ केस दर्ज हुआ है.

Advertisement
4 दिसंबर से पहले जमा करना होगा कागज (File Photo: ITG) 4 दिसंबर से पहले जमा करना होगा कागज (File Photo: ITG)

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद,
  • 27 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

गाजियाबाद में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर को लेकर अब जिला प्रशासन सख्त हो गया है. गाजियाबाद प्रशासन ने एसआईआर के काम में लापरवाही बरतने के आरोप में 21 बीएलओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. मामला साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र का है. निर्वाचन प्रभारी आलोक कुमार यादव की तहरीर पर सिहानीगेट थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

Advertisement

जिन बीएलओ के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उन पर अधिकारियों के निर्देश की लगातार अवहेलना करने और मतदाता प्रपत्र वितरण, हस्ताक्षर संग्रह और डिजिटाइजेशन जैसे मूल काम में लापरवाही बरतने का आरोप है. आरोप यह भी लगाया गया है कि ये बीएलओ वॉट्सऐप मैसेज और फोन कॉल का भी जवाब नहीं दे रहे. इसे गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया और अब केस दर्ज करा दिया है.

निर्वाचन प्रभारी और नायब तहसीलदार आलोक कुमार यादव ने अपनी तहरीर में कहा है कि यह लापरवाही साधारण नहीं, बल्कि सीधे तौर पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 का उल्लंघन है. लोक प्रतिनिधित्व 1950 की धारा  32 के उल्लंघन पर तीन महीने से दो साल तक जेल की सजा का प्रावधान है.

यह भी पढ़ें: 'अगर किसी विदेशी के पास आधार है, तो क्या वोट देने का अधिकार मिले?' SIR पर सुप्रीम कोर्ट का सीधा सवाल

Advertisement

तहरीर में सुनीता शुक्ला, रेनु कुमारी, अनुराधा, अर्चना रानी, रीना शर्मा, चंद्रपाल सिंह, मिलिंद कुमार, मनीष सिसोदिया, दिग्विजय सिंह और अजय कुमार के नाम शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: सोनागाछी में बैठी लड़की कैसे पता करे 2002 की फैमिली हिस्ट्री? एशिया के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया में SIR

बीएलओ विनीता, मुकेश कुमार, अंकित नागर, राकेश कुमार, सुशील कुमार, पीयूष शर्मा, अरुण कुमार, अनिल कुमार, शशि प्रभा, शिरीन फातिमा और सुनीता पाल पर भी एसआईआर के काम में लापरवाही का आरोप है. सिहानीगेट थाने की पुलिस ने मामले की जांच उपनिरीक्षक अमन कुमार को सौंप दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement