UP: नंबर प्लेट पर किया काला पेंट, फिर चोरों ने ई-रिक्शा से चोरी की लोहे का जाल, Video

गाजियाबाद के लालकुआं में तीन चोरों ने एक ई-रिक्शा की मदद से खुलेआम नाले के ऊपर लगा लोहे का जाल चुरा लिया. घटना CCTV में कैद हो गई, जिसमें चोर रिक्शा में जाल लादकर फरार होते दिखे. पुलिस ने फुटेज के आधार पर पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इलाके में चोरी की घटनाओं से दहशत है.

Advertisement
तीन चोरों ने लोहे का जाल चुरा लिया. (Photo: Bhupender Chaudhary/ITG) तीन चोरों ने लोहे का जाल चुरा लिया. (Photo: Bhupender Chaudhary/ITG)

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद,
  • 04 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत लालकुआं इलाके में चोरी की एक अजीबो-गरीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां तीन शातिर चोरों ने बीती 2 अगस्त की सुबह करीब 3:45 बजे खुलेआम एक नाले के ऊपर लगे लोहे के भारी जाल को चुरा लिया. खास बात यह रही कि चोरी की यह पूरी वारदात एक ई-रिक्शा के जरिए अंजाम दी गई और पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई. फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

दरअसल, CCTV में साफ देखा गया कि दो चोर नाले के ऊपर रखे लोहे के जाल को उठाते हैं और पास ही खड़ा तीसरा साथी ई-रिक्शा लेकर आता है. तीनों आरोपी मिलकर जाल को रिक्शा में लादते हैं और फरार हो जाते हैं. खास बात यह है कि आरोपियों ने ई-रिक्शा की नंबर प्लेट पर पहले से ही काला पेंट कर रखा था, जिससे उनकी पहचान न हो सके.

यह भी पढ़ें: पेड़ से बंधकर युवक पर बरसते रहे थप्पड़ और लाठियां, गाजियाबाद में मानसिक बीमार को चोर बताकर पीटा

यह घटना भारत गैस एजेंसी के सामने की बताई जा रही है, जहां से चोरों ने जाल उठाया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. थाना वेव सिटी की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर CCTV फुटेज कब्जे में ले लिया है और चोरों की पहचान की कोशिश शुरू कर दी है. इलाके में इस तरह की लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग डरे हुए हैं.

Advertisement

देखें वीडियो...

वहीं, लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement