गाजियाबाद: भागवत कथा के दौरान 400 साल पुरानी भागवत पुराण चोरी, तलाश में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के थाना विजयनगर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां भागवत कथा के दौरान किसी ने 400 पुरानी भागवत पुराण चोरी कर ली.

Advertisement
भागवत पुराण चोरी भागवत पुराण चोरी

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद,
  • 22 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के थाना विजयनगर इलाके में स्थित ए ब्लॉक रामलीला ग्राउंड प्रताप विहार में चल रही भागवत कथा में व्यास पीठ से भागवत पुराण चुराने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार चोर ने दक्षिणा में चढ़ाए गए पैसे, फल, साउंड सिस्टम के कीमती सामान आदि किसी पर अपना हाथ साफ नहीं किया, बल्कि व्यास पीठ पर रखी हुई प्राचीन भागवत पुराण को चोरी कर लिया. घटना को लेकर स्थानीय लोगों और भक्तों में रोष है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'धर्म के नाम पर उत्पीड़न इसकी समझ की कमी के कारण हुआ', अमरावती में बोले मोहन भागवत

दरअसल थाना विजयनगर के प्रताप विहार स्थित ए ब्लॉक रामलीला ग्राउंड में बीती 15 तारीख से 22 तारीख तक भागवत कथा का आयोजन किया गया था. भागवत सिरसा से आए संजय कृष्ण महाराज द्वारा किया जा रहा था. इसी दौरान 19 दिसंबर को मंच पर बने व्यास पीठ से भागवत पुराण को चोरी कर लिया गया. पुलिस घटना के बाद मामले की जांच में जुट गई है और भागवत के साथ-साथ चोरी की घटना को अंजाम देने वाले की तलाश भी कर रही है.

सिरसा से गाजियाबाद भागवत कथा करने आए संजय कृष्ण महाराज ने बताया कि गुरु शिष्य परंपरा के अंतर्गत 400 साल से ज्यादा से यह भागवत उनके पास थी. बचपन से ही वह भागवत की पूजा अर्चना करते हुए आ रहे हैं. ऐसे में भागवत उनके लिए अमूल्य है और वह इसे लौटाने की अपील भी कर रहे हैं. कथा के आयोजक राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि भागवत कथा का आयोजन 15 तारीख से 22 तारीख तक किया जा रहा था. बीती 19 तारीख में रात्रि में किसी ने यहां व्यास पीठ पर रखी हुई भागवत को चोरी कर लिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: RSS प्रमुख भागवत के संदेश से क्या अब 'टेंपल रन' रुकेगा? देखें दस्तक

मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. वहीं कथा सुनाने आए लोगों ने बताया यहां बेहद सुंदर कथा का आयोजन चल रहा था. लेकिन इसी बीच यहां व्यास पीठ पर रखी हुई भागवत को किसी ने चोरी कर लिया. एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया भागवत चोरी होने की सूचना थाना विजयनगर को दी गई थी. सूचना मिलने के तुरंत बाद ही घटना को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मैनुअल और सीसीटीवी सर्विलेंस के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है. जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement