गौतमबुद्ध नगर: अफेयर के शक में महिला की हत्या, पति ने चाकू घोंपकर कर ले ली जान

गौतमबुद्ध नगर में अफेयर के शक में एक युवक ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.

Advertisement
पति ने की पत्नी की हत्या. (Photo: Representational ) पति ने की पत्नी की हत्या. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • गौतमबुद्ध नगर,
  • 22 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. उसने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि उसको शक था कि उसकी पत्नी का किसी और से अफेयर है. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

एजेंसी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में रविवार सुबह एक 36 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर धोखा देने के शक में चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, यह घटना दादरी इलाके के रामपुर फतेहपुर गांव में हुई. मामले में आरोपी सोनू शर्मा को हिरासत में ले लिया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पिता और भाइयों ने पीट-पीटकर किया शख्स का मर्डर, फिर रची मौत को सुसाइड दिखाने की साजिश, पड़ोसियों ने खोली पोल

8 साल पहले हुई थी दोनों की शादी

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ के दौरान शर्मा ने बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी उसे धोखा दे रही है. जिसके कारण दोनों में बहस हुई और फिर उसने उसे चाकू मार दिया.

यह भी पढ़ें: साजिश, सुपारी और मर्डर... मर्सिडीज़ में मिली कारोबारी की खून से सनी लाश, कातिल को जानकर हैरान रह गए सब

पीड़िता की पहचान चंचल शर्मा (28) के रूप में हुई है. प्रवक्ता ने बताया कि दंपति की शादी आठ साल पहले हुई थी और वे गांव में किराए के मकान में रहते थे. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement