बाराबंकी: शादी के 1 महीने बाद दलित महिला से चार युवकों ने किया गैंगरेप, पति से झगड़ा कर जा रही थी मायके

बाराबंकी में एक दलित महिला को किडनैप कर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि पीड़िता पति से झगड़ा कर मायके जा रही थी. तभी कार सवार चार युवकों ने उसे उठाया और किसी सुनसान जगह पर ले गए. जहां उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया.

Advertisement
दलित शादीशुदा महिला से गैंगरेप (प्रतीकात्मक फोटो) दलित शादीशुदा महिला से गैंगरेप (प्रतीकात्मक फोटो)

सैयद रेहान मुस्तफ़ा

  • बाराबंकी ,
  • 26 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक गैंगरेप का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पति से झगड़ा कर मायके जा रही महिला को किडनैप कर चार लोगों ने नशे की धुत में गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया.

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि 112 पर कंप्लेंट के बाद भी पुलिस की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई थी. 

Advertisement

किडनैप कर दलित महिला से गैंगरेप 

पीड़िता ने बताया कि जब वो एसपी ऑफिस पहुंची तो स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज हुई. यह मामला देवा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. दलित महिला ने पुलिस को बताया कि चार युवक कार से किडनैप कर उसे एक खाली घर में ले गए. जहां उसके हाथ-पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंसा और पूरी रात बारी-बारी से युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया. एक महीना पहले ही महिला की शादी हुई थी.

पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार

इसके अलावा पीड़िता ने बताया कि वो किसी तरह से बदमाशों के चुंगल से छूटी और फोन कर अपनी भाभी को सूचना दी. अपर पुलिस अधीक्षक सीएन सिन्हा ने बताया कि 25 दिसंबर को देवा थाने में जब इस संबंध में सूचना मिली, उसके तुरंत बाद ही इसे लेकर मुकदमा दर्ज किया गया. पीड़ित महिला का मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement