तमंचे के बल पर हैवानियत: BA फर्स्ट ईयर की छात्रा से चार युवकों ने किया गैंगरेप

मुजफ्फरनगर जनपद में एक BA फर्स्ट ईयर की छात्रा के साथ तमंचे के बाल पर गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. छात्रा का आरोप है कि वहां पर उसके अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाए गए. साथ ही किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

संदीप सैनी

  • मुजफ्फरनगर,
  • 04 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक BA फर्स्ट ईयर की छात्रा के साथ तमंचे के बाल पर गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 366, 376 D, 506, 120 B और 34 में मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को 24 घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया.  

दरअसल बुढाना कोतवाली क्षेत्र स्थित एक कॉलेज में पढ़ने वाली बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसके कॉलेज में ही पढ़ने वाले अश्वनी राठी नाम के छात्र ने 28 फरवरी को मैसेज कर उसे नदी वाले मंदिर पर मिलने के लिए बुलाया. जब वह अश्वनी से मिलने वहां पहुंची तो आरोपी छात्र उसे खेत में स्थित एक ट्यूबवेल पर ले गया. जहां पहले ही उसके तीन दोस्त अंकित, आर्यन और राहुल मौजूद थे. फिर तमंचा दिखाकर चारों ने बारी-बारी से उसके साथ गैंगरेप किया.

Advertisement

BA फर्स्ट ईयर की छात्रा से गैंगरेप

पीड़िता का आरोप है कि वहां पर उसके अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाए गए.  साथ ही किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. बीती रात पीड़िता ने अपने परिजनों को इस घटना के बारे में बताया. तुरंत ही स्थानीय थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई गई. 

पुलिस ने चारों आरोपियों को किया अरेस्ट

पुलिस ने अश्वनी राठी, अंकित, राहुल और आर्यन के विरुद्ध धारा 366, 376 D, 506, 120 B और 34 में मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा भी बरामद किया है. आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की थी. जवाबी फायरिंग में एक आरोपी आर्यन भी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement