उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद पुलिस भी लगातार हाईटेक हो रही है. अब मेरठ पुलिस की गाड़ियों में आगे और पीछे कैमरे लगाए गए हैं. गाड़ी चलते वक्त सभी घटनाओं को ये कैमरे रिकॉर्ड करेंगे और अधिकारी इसकी लाइव फुटेज भी अपने मोबाइल पर देख सकेंगे. इन कैमरों में जीपीएस भी लगा हुआ है, जो गाड़ी की लोकेशन की जानकारी देगा और मोबाइल के जरिए ट्रैक किया जा सकेगा.
पुलिस की सभी गाड़ियों में लगेंगे कैमरे
फिलहाल इन कैमरों को पुलिस के बड़े अधिकारियों की गाड़ियों में लगा दिया गया है और जल्द ही पुलिस की सभी गाड़ियों में इन कैमरों को लगाया जाएगा. बताया जा रहा है कि गाड़ियों में लगे कैमरे लॉ एंड ऑर्डर के लिए बहुत उपयोगी साबित होंगे.
घटना के कितने देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची इसकी भी जानकारी भी मिल सकेगी. कहीं कोई जाम लगता है, एक्सीडेंट या कोई और घटना होती है, तो उसकी जानकारी पुलिस को तुरंत मिल जाएगी.
हाईटेक हो रही है मेरठ पुलिस
एसपी यातायात जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस की गाड़ियों में 2 कैमरे लगाए हैं. एक फ्रंट और दूसरा रियर कैमरा लगाया है. आगे चलकर इसमें सिम भी लगाएं जाएंगे. सभी कैमरों में जीपीएस इनबिल्ड हैं, इससे गाड़ियों की लोकेशन और रिकार्डिंग भी मिल जाएगी. अभी वरिष्ठ अफसरों की गाड़ियों पर कैमरे लगाए हैं. जल्दी पुलिस की सभी गाड़ियों में इन कैमरों को लगवाया जाएगा.
उस्मान चौधरी