Honeytrap: पहले मीठी बातें और फिर मुलाकात, वीडियो बनाकर हनीट्रैप गैंग ने ठग लिए पैसे

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक महिला ने युवक को हनी ट्रैप के मामले में फंसा कर उससे कई रुपये एठ लिए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, उसके साथ शामिल बाकी लोगों की तलाश कर रही है. इससे पहले भी बरेली में हनी ट्रैप के कई मामले सामने आ चुके है.

Advertisement
हनी ट्रैप में शामिल महिला गिरफ्तार हनी ट्रैप में शामिल महिला गिरफ्तार

कृष्ण गोपाल राज

  • बरेली,
  • 29 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बार फिर हनीट्रैप का मामला सामने आया है. एक महिला ने सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर युवक को हनीट्रैप के जाल में फंसाया. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, महिला के अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, मामला बरेली के सीबीगंज क्षेत्र का है. आरोपी महिला का नाम पूनम मौर्य है. वह महेशपुर मोहल्ले में रहती है. आरोपी पूनम कई लोगों से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती करती थी. फिर अपने घर बुलाकर उनसे शारीरिक संबंध बनाती थी. इसी दौरान पूनम का दोस्त छिपकर फोटो खींचने के बाद वीडियो बना लेता था. बाद में पूनम युवक को ब्लैकमेल करके उनसे पैसे वसूलती थी.

Advertisement

आधा दर्जन युवक महिला के शिकार:  

इससे परेशान युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित युवक बरेली किला थाना क्षेत्र में रहता है. पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि आरोपी महिला पहले उन्हें बुलाती थी. फिर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगती थी. इस दौरान उसके दोस्त ने वीडियो बना लेते थे. इसके बाद महिला के ग्रुप में शामिल दिलशाद नाम का युवक उसे ब्लैकमेल कर पैसे एठ लिया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पूनम को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, उसके साथ शामिल बाकी लोगों की भी तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि पूनम अब तक करीब आधा दर्जन लोगों को हनीट्रैप में फंसा चुकी है. 

पुलिसकर्मी भी हुआ हनीट्रैप का शिकार

बता दें, इसी महीने बरेली में एक दरोगा समेत कई लोगों को हनीट्रैप में फंसाने का मामला सामने आ चुका है. बरेली की एक महिला ने पीलीभत में तैनात पुलिसकर्मी राजेंद्र सिंह को हनीट्रैप के जाल में फंसाया था. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement