UP: SOG बताकर दुकानदारों से रंगदारी वसूलने वाला अरेस्ट, हूटर और पुलिस का स्टीकर लगी कार बरामद

संभल में पुलिस ने ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो खुद को SOG का कांस्टेबल बताकर दुकानदारों से रंगदारी वसूलता था. इसके पास से पुलिस का स्टीकर और हूटर लगी हुई एक स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद की गई. कार के अंदर से पुलिस का एक डंडा और डायरी भी मिली.

Advertisement
फर्जी पुलिसकर्मी बन लोगों को ठगने वाला गिरफ्तार फर्जी पुलिसकर्मी बन लोगों को ठगने वाला गिरफ्तार

अभिनव माथुर

  • संभल ,
  • 12 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पुलिस ने एक फर्जी एसओजी के कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. जो दुकानदारों पर रौब दिखाकर रंगदारी वसूल रहा था. पुलिस ने आरोपी के पास से डिजायर कार से पुलिस का डंडा और डायरी भी बरामद की. कार पर पुलिस का स्टीकर और  हूटर लगा हुआ था. दुकानदारों और स्थानीय लोगों से लगातार इसके बारे में शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद इसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की पहचान मुबारक उर्फ सलमान अली के तौर पर हुई है. 

Advertisement

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है और उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी कोतवाली इलाके के मुख्य बाजार की दुकानों पर गया और लेडीज सूट की शॉपिंग करने के बाद दुकानदार को कांस्टेबल बताकर धमकाने लगा. इस दौरान कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और पीड़ित दुकानदार से पूछताछ की. जांच के बाद पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मी को हिरासत में लिया और उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसकी असलियत का भंडाफोड़ हो गया. 

कांस्टेबल बताकर दुकानदारों से रंगदारी वसूलने वाला अरेस्ट

आरोपी के पास से पुलिस का स्टीकर और हूटर लगी हुई एक स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद की है. कार के अंदर से पुलिस का एक डंडा और डायरी भी मिली. एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शख्स फर्जी पुलिसकर्मी बनकर रौब दिखाकर कपड़े खरीद रहा है.

Advertisement

फर्जी कांस्टेबल ने 2800 रुपये के लेडीज सूट खरीदे 

दुकानों से करीब तीन हजार तक की शॉपिंग कर चुका है. जब मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि आरोपी युवक ने खुद को पुलिसकर्मी बातकर शॉपिंग की थी. तुरंत ही खुद को SOG का पुलिसकर्मी बताने वाले आरोपी युवक मुबारक उर्फ सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement