देवरिया: 1999 का वो केस जिसमें हुई पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी, भेजे गए जेल

पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को देवरिया प्लॉट आवंटन मामले में गिरफ्तार कर CJM कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें 23 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. गिरफ्तारी 1999 में SP रहते हुए सरकारी जमीन की कूटरचित खरीद-फरोख्त के आरोप में हुई है. कोर्ट में ठाकुर ने अपनी हत्या की आशंका जताई.

Advertisement
पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर (File Photo) पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर (File Photo)

राम प्रताप सिंह / संतोष शर्मा

  • देवरिया ,
  • 11 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

यूपी के पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को मंगलवार की रात सीतापुर के महोली बॉर्डर के पास से गिरफ्तार कर पुलिस देवरिया पहुंची. सदर कोतवाली में पूछताछ के बाद उनका मेडिकल कराया गया, जिसके बाद उन्हें भारी सुरक्षा के बीच CJM कोर्ट में पेश किया गया. बुधवार को कोर्ट ने उन्हें 23 दिसंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में देवरिया जिला कारागार भेज दिया. 

Advertisement

कोर्ट में पेशी के दौरान मीडिया के कैमरे के सामने अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उनकी हत्या कराई जा सकती है. उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए. इस बीच पुलिस उन्हें बात करने से मना करते हुए जबरन कोर्ट के अंदर ले कर चली गई. घटना का वीडियो सामने आया है. 

शासकीय अधिवक्ता राजेश मिश्रा ने बताया कि वर्ष 1999 में अमिताभ ठाकुर देवरिया के SP पद पर कार्यरत थे. पत्नी नूतन ठाकुर के नाम से शहर के पुरवा इंडस्ट्रियल एरिया में आवंटन कराया था. बाद में 2002 में लाभ लेकर उसे बेच दिया. इसमें सरकारी पद पर रहते हुए कूटरचित अभिलेखों के सहारे सरकारी जमीन की खरीद फरोख्त की गई थी. 

इस मामले में सदर कोतवाली में सजंय शर्मा की तहरीर पर मुकदमा संख्या 1021/25, विभिन्न धाराओं में 419, 420,467,468,471,120 बी के तहत केस दर्ज हुआ था. 1999 के इसी मामले में गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने पूर्व आईपीएस को जेल भेजा है.

Advertisement

देवरिया प्लॉट आवंटन मामला: पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर गिरफ्तार

लखनऊ पुलिस ने पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को देवरिया में गलत ढंग से औद्योगिक प्लॉट लेने के मामले में गिरफ्तार किया है. दिल्ली जाते समय उन्हें गिरफ्तार किया गया.

मामला 1999 का है जब अमिताभ ठाकुर देवरिया में एसपी थे. आरोप है कि उन्होंने और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने जिला उद्योग केंद्र से औद्योगिक प्लॉट (B2) आवंटित कराते समय सरकारी विभागों को गुमराह किया. लखनऊ के तालकटोरा थाने में दर्ज FIR के मुताबिक, प्लॉट लेते समय नूतन ठाकुर ने अपना नाम नूतन देवी, पति का नाम अभिजात ठाकुर और पता बिहार का दिखाया था. बाद में उन्होंने असली नाम-पते के साथ यह प्रॉपर्टी बेच दी. FIR में अमिताभ ठाकुर पर पद का दुरुपयोग करने और खरीद-बिक्री में सरकारी विभागों और बैंक को धोखा देने का आरोप है.

इस मामले की जांच लखनऊ की पश्चिमी जोन SIT कर रही थी, जिसने पुष्टि के बाद गिरफ्तारी की. दो दिन पहले, वाराणसी में भी कफ सिरप मामले में सोशल मीडिया पर गलत तथ्य फैलाने के आरोप में उन पर FIR दर्ज हुई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement