तेज रफ्तार वैन पलटने से दो लोगों की मौत, स्टीयरिंग फेल होने की वजह से हादसा

फ़िरोज़ाबाद के करहल रोड पर शनिवार को एक वैन के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दस अन्य यात्री घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, स्टीयरिंग फेल होने से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरा. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायलों का इलाज सिरसागंज में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत  (Photo: Representational Image) सड़क हादसे में दो लोगों की मौत (Photo: Representational Image)

aajtak.in

  • फ़िरोज़ाबाद,
  • 02 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज़ रफ्तार वैन के पलट जाने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दस अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा करहल रोड पर उस समय हुआ जब वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरा.

पुलिस के अनुसार, वैन में सवार सभी लोग एक परिचित परिवार के यहां शोक-संवेदना जताने के बाद वापस लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक वाहन का स्टीयरिंग फेल हो गया और चालक नियंत्रण खो बैठा. तेज रफ्तार के कारण वैन सड़क से नीचे उतर गई और पलट गई. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए.

Advertisement

स्टीयरिंग फेल होने की वजह से हादसा

घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की. हादसे में नीरज (32) और हरीशचंद्र (55) की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से पास के अस्पताल ले जाया गया.

सर्कल ऑफिसर (सीओ) अन्वेश कुमार ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ज़िला अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, घायलों का इलाज सिरसागंज के एक अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है, हालांकि शुरुआती जांच में स्टीयरिंग फेल होने की बात सामने आई है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग की खराब स्थिति को तुरंत दुरुस्त किया जाए क्योंकि इस सड़क पर गड्ढों के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं. पुलिस ने बताया कि वाहन को कब्जे में लेकर यांत्रिक जांच के आदेश दिए गए हैं.

Advertisement

इस हादसे के बाद क्षेत्र में मातम छा गया है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रशासन ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद उचित मुआवज़े की कार्रवाई की जाएगी.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement