फिरोजाबाद में दर्दनाक हादसा, झोपड़ी में लगी आग में दो मासूम जिंदा जले, पिता-पुत्री गंभीर रूप से झुलसे

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक गांव के बाहर झोपड़ी में आग लग गई. उसमें परिवार सो रहा था. आग लगने के बाद परिवार उसकी चपेट में आ गया. आग से दो बच्चों की जलकर मौत हो गई है, वहीं पिता-पुत्री झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
झोपड़ी में लगी आग से बच्चों की जलकर मौत. (Representational image) झोपड़ी में लगी आग से बच्चों की जलकर मौत. (Representational image)

सुधीर शर्मा

  • फिरोजाबाद,
  • 03 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में झोपड़ी में आग लगने से दो बच्चे जिंदा जल गए. वहीं पिता-पुत्री गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना जसराना इलाके के गांव खडीत की है.

देर रात गांव के बाहर बंजारा बस्ती की झोपड़ी में परिवार सो रहा था, उसी समय झोपड़ी में किसी तरह आग लग गई. परिवार आग की चपेट में आ गया, जिससे दो अबोध बच्चों की जलकर मौत हो गई है. घटना के समय झोपड़ी पट्टी में सलीम के तीन बच्चे और पत्नी मौजूद थीं. आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है.

Advertisement

आग की चपेट में आने से डेढ़ साल के अनीश और ढाई साल की बच्ची रेशमा की मौत हो गई. वहीं पांच साल की बच्ची सामना और पिता सलीम आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

घटना को लेकर क्या बोले पुलिस अधीक्षक?

जिस झोपड़ी में आग लगी, वह घास फूस से बनी हुई थी. रात में सोते समय आग लगने की घटना हुई, जिसमें किसी को बाहर निकल पाने का मौका नहीं मिला. पुलिस अधीक्षक देहात कुमार रणविजय सिंह का कहना है कि बंजारा बस्ती के पास झोपड़ी में ये घटना हुई है. इसमें दो बच्चों की मौत हो गई है, दो लोगों को इलाज के लिए लाया गया है. घटना की जांच पड़ताल की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement