स्कूल में आपसी लड़ाई के दौरान दोस्त की छाती पर कूदे कक्षा दो के छात्र, मासूम की मौत

फिरोजाबाद के किशनपुर में प्राइमरी स्कूल में कक्षा 2 के छात्रों के बीच मारपीट हुई. जिसमें 7 साल के मासूम की जान चली गई. मृतक के पिता ने बताया कि लड़ाई के दौरान बच्चे उनके बेटे की छाती पर कूद गए. इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. बच्चे को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement
छाती पर आई थी गंभीर चोट (प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty Images) छाती पर आई थी गंभीर चोट (प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty Images)

सुधीर शर्मा

  • फिरोजाबाद,
  • 13 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में प्राइमरी स्कूल में कक्षा 2 के छात्रों के बीच लड़ाई हो गई. लड़ाई इतनी बढ़ी कि इस दौरान कुछ छात्र अपने ही सहपाठी शिवम (7) की छाती पर कूद पड़े. इससे शिवम की छाती में गंभीर चोट लग गई. इलाज के लिए उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया. वहां इलाज के दौरान शिवम की मौत हो गई.

Advertisement

मामला शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के किशनपुर इलाके का है. मृतक के परिजनों ने शिवम के सहपाठियों पर मारपीट और शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने स्कूल के बाहर बच्चे के शव को रखकर न्याय की मांग की है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

शिवम के पिता वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को स्कूल में लंच के दौरान बच्चों का आपस में झगड़ा हुआ. झगड़े के दौरान उसके साथ मारपीट की गई. फिर कुछ बच्चे उसकी छाती पर कूद गए, इससे उसकी हालत बिगड़ गई. टीचरों ने फौरन इसकी सूचना उन्हें दी. शिवम को सरकारी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन गंभीर हालत के चलते उसे प्राइवेट अस्पताल में रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

उधर स्कूल की प्रिंसिपल मंजू लता ने बताया कि बच्चों के बीच खेल-खेल में लड़ाई हो गई थी, जिसे शांत भी करवा दिया गया था. उसके बाद उन्हें नहीं पता कि क्या हुआ. लेकिन उन्हें यही बताया गया था कि बच्चे की तबीयत पहले से ही खराब थी.

Advertisement

शिकोहाबाद थाने के थानाअध्यक्ष हरवेंद्र मिश्रा ने कहा कि फिलहाल बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता लग पाएगा. उसके बाद ही मामला भी दर्ज किया जाएगा. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement