ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज-2 सोसाइटी में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई. आग सोसाइटी की मुख्य मार्केट के बाहर बने एक निजी बैंक के एटीएम से शुरू हुई और देखते ही देखते बगल की किराना व अन्य दुकानों तक फैल गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि राहत की बात रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.
जानकारी के मुताबिक, एटीएम मशीन से अचानक धुआं उठने लगा और कुछ ही देर में उसमें से लपटें निकलने लगीं. आग इतनी तेजी से फैली कि पास की किराना दुकान और दो अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. घटना के समय मौजूद लोग घबराकर बाहर भागने लगे. दुकानदार और स्थानीय लोग शुरुआत में खुद आग बुझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन लपटों की तीव्रता बढ़ने पर उन्हें पीछे हटना पड़ा.
यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी में गर्लफ्रेंड से मारपीट, Video Viral होने पर आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना पाकर फायर सर्विस यूनिट और बिसरख कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. दमकल की दो गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया. टीम ने सोसाइटी में लगे अग्निशमन यंत्रों की भी मदद ली. दुकान मालिकों का कहना है कि इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
वहीं, पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में एटीएम में शॉर्ट सर्किट आग लगने की वजह बताई जा रही है. फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है और आगे की जांच जारी है.
अरुण त्यागी