हथियारों से लैस बदमाशों ने कैफे में बाउंसर को पीटा, वारदात CCTV में कैद

गाजियाबाद के कौशांबी में स्थित एक ब्लू कैफे बार में मारपीट की घटना सामने आई है. जहां 10 से 12 दबंग युवकों ने कैफे में तैनात एक बाउंसर को बेरहमी से पीटा. उसे तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत में गंभीर बनी हुई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

Advertisement
कैफे में बदमाशों ने बाउंसर को पीटा कैफे में बदमाशों ने बाउंसर को पीटा

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद ,
  • 20 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST

गाजियाबाद के पॉश इलाके कौशांबी के एक मॉल में चल रहे ब्लू कैफे बार में मारपीट की घटना हुई और हथियार लहराए गए. यह वारदात कैफे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 10 से 12 दबंग युवकों ने कैफे में तैनात एक बाउंसर को बेरहमी से पीटा, जिससे मॉल में भगदड़ मच गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. 

Advertisement

पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने 7  युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया और उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. पीड़ित युवक को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कैफे में पहुंचकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया और लोगों से पूछताछ की. यह घटना बीते रविवार की बताई जा रही है.

हथियारों से लैस बदमाशों ने बाउंसर को जमकर पीटा

मारपीट की इस घटना में बाउंसर रोहित बैसोया के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. थाना कौशांबी ने  बॉबी, अनिकेत, अंकित, जोनी,संदीप, कपिल, गुलशन के खिलाफ आईपीसी धारा 147, 148, 149, 307, 323, 504, 506, और 34 के तहत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है.  युवकों ने  रोहित बैसोया क्यों पीटा इसका खुलासा अबतक नहीं हो पाया है. 

पुलिस ने 7 युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया

Advertisement

यह घटना रविवार रात करीब साढ़े 12 के करीब हुई. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने बाउंसर को गोली मारने का प्रयास किया था. लेकिन गोली पिस्तौल में फंस गई और उसकी जान बच गई. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement