मुजफ्फरनगर में छात्रों के दो गुटों में मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे

मुजफ्फरनगर में मैनेजमेंट कॉलेज में शनिवार को नए वर्ष के उपलक्ष में एक कार्यक्रम आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों के दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसमें दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे और बेल्ट चली. घटना के दौरान किसी छात्र ने यह पूरा मामला अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Advertisement
वीडियो ग्रैब. वीडियो ग्रैब.

संदीप सैनी

  • मुजफ्फरनगर,
  • 14 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें नगर के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट होती नजर आ रही है. वायरल वीडियो में फायरिंग की आवाज भी सुनाई दे रही है.

वीडियो वायरल होते ही पुलिस भी हरकत में आई और आनन-फानन में वीडियो के आधार पर छात्रों की धर-पकड़ शुरू कर दी है.

Advertisement

कॉलेज में कार्यक्रम किया गया था आयोजन

दरअसल, नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड पर स्थित एसडी मैनेजमेंट कॉलेज में शनिवार को नए वर्ष के उपलक्ष में एक कार्यक्रम आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों के दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसमें दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे और बेल्ट चली थी.

वीडियो सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल

घटना के दौरान किसी छात्र ने यह पूरा मामला अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में फायरिंग की आवाज भी सुनाई दे रही है. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

मामले में सीओ ने कही ये बात

सीओ नई मंडी रूपाली राव ने बताया कि आज थाना नई मंडी के एसडी मैनेजमेंट कॉलेज की एक वीडियो वायरल हुई थी. इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए सभी आरोपियों को आईडेंटिफाई किया जा रहा है. इसके बाद मामले में संबंधित कार्रवाई की जाएगी. मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, पुलिस उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement