ट्रेन में सीट को लेकर झगड़ा, TTE ने यात्री को पीटा, फिर यात्रियों ने कर दिया हमला, Video

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब ट्रेन में सीट को लेकर टीटी (ट्रेन टिकट परीक्षक) और यात्रियों के बीच जमकर मारपीट हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टीटी पहले एक यात्री को पीटते नजर आते हैं,

Advertisement
महिला कोच में जाने से रोका, फिर हुआ विवाद- (Photo: Screengrab) महिला कोच में जाने से रोका, फिर हुआ विवाद- (Photo: Screengrab)

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 26 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब ट्रेन में सीट को लेकर टीटी (ट्रेन टिकट परीक्षक) और यात्रियों के बीच जमकर मारपीट हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टीटी पहले एक यात्री को पीटते नजर आते हैं, इसके बाद यात्रियों की भीड़ एक टीटी को पीटती दिखाई देती है.

Advertisement

महिला कोच में जाने से रोका, फिर हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, सूरत से मुजफ्फरपुर जा रही एक स्पेशल ट्रेन में 15 से 20 लड़कों का एक बड़ा ग्रुप यात्रा कर रहा था. आरोप है कि ये लड़के महिला कोच में जबरन चढ़ गए थे, जिसे रोकने के दौरान टीटी अनिकेश श्रीवास्तव से उनकी कहासुनी हो गई. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ी कि ट्रेन के एक टीटी ने प्लेटफॉर्म पर एक यात्री को पीटना शुरू कर दिया.

यात्री ट्रेन से उतरे, टीटी को जमकर पीटा
जब यात्रियों ने देखा कि एक अकेले यात्री को पीटा जा रहा है, तो उन्होंने पहले टीटी को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माने, तो यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साए यात्रियों ने टीटी को स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया और जमकर पीटा. यह पूरी घटना स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल में कैद कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.

RPF ने की कार्रवाई, रेलवे प्रशासन की चुप्पी
घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने मौके पर पहुंचकर एक यात्री राजा यादव को हिरासत में ले लिया. हालांकि, अब तक रेलवे प्रशासन ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि पहले यात्री को पीटने वाले टीटी के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है.

Advertisement

रेलवे अधिकारी ने कही ये बात
कानपुर के डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने कहा कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान में आया है और मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि मारपीट की घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ट्रेन में सफर कर रहा था राजगढ़ से छपरा जा रहा ग्रुप
रेलवे सूत्रों के अनुसार, जिन यात्रियों के साथ विवाद हुआ वह लड़कों का ग्रुप राजगढ़ से छपरा की ओर जा रहा था. अब यह मामला रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों के व्यवहार पर भी सवाल खड़े कर रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement