UP: सांड से टकराई बाइक, 2 युवकों की मौत, एक पुलिस वाला भी घायल

उत्तर प्रदेश अलीगढ़ में दो बाइक सांड से टकरा गई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही मौके सांड की भी जान चली गई. वहीं, इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में लोगों ने घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया.

Advertisement
घटनास्थल पर पुलिस. घटनास्थल पर पुलिस.

अकरम खान

  • अलीगढ़,
  • 17 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

उत्तर प्रदेश अलीगढ़ में दो बाइक और सांड के बीच टक्कर में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही मौके पर सांड की भी जान चली गई. इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में लोगों ने घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

वहीं. घटना को लेकर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामला लोधा थाना इलाके के सदरपुर गांव का है. मृतक के परिजनों के मुताबिक, सौरव, डीलक्स अपने घर थाना गांधी पार्क क्षेत्र से आ रहे थे. तभी अचानक लोधा क्षेत्र के नजदीक आवारा सांड से टकरा गई.

Advertisement

2 लोगों की मौके पर ही मौत, एक घायल

इस दौरान सामने से आ रहे एक अन्य बाइक सवार युवक भी आवारा सांड और बाइक से टकरा गए. दो बाइकों पर सवार 3 लोगों में से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कर उनके के परिजनों को इसकी सूचना दी. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई- पुलिस

मामले में डीएसपी सुमन कनौजिया ने बताया कि आवारा सांड के टकराने से दो लोगों की मौत हो गई है. इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है. पूरे मामले में जांच-पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement