UP: शादी से पहले मंगेतर की हत्या, प्रेम त्रिकोण में उलझी गुत्थी ने पुलिस को चौंकाया, दो गिरफ्तार

रामपुर में एक युवक की शादी से पहले हत्या कर दी गई. आरोप है कि प्रेमिका के एकतरफा प्रेमी ने सुनसान जगह ले जाकर दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की. मृतक के परिजन मंगेतर पर भी संलिप्तता का आरोप लगा रहे हैं. वहीं युवती खुद को बेगुनाह बता रही है. पुलिस जांच में जुटी है और दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं

Advertisement
एकतरफा प्रेम में युवक की हत्या एकतरफा प्रेम में युवक की हत्या

आमिर खान

  • रामपुर ,
  • 17 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

उत्तर प्रदेश के रामपुर में शादी से पहले मंगेतर की हत्या ने पूरे इलाके को हिला दिया है. मृतक निहाल की उम्र 22 साल थी और उसकी शादी गुलफ्शा नाम की लड़की से तय हुई थी. पुलिस जांच में सामने आया है कि गुलफ्शा से एकतरफा प्रेम करने वाले सद्दाम नाम के युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर निहाल को बुलाकर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement

निहाल के परिजनों ने बताया कि उसे फोन पर बुलाया गया था और कहा गया कि लड़की का चचेरा भाई कपड़ों के नाप के लिए आया है. निहाल अपने बहनोई से चौराहे पर छोड़ने को कहकर चला गया. कुछ समय बाद उसका फोन आया कि उसे वापस ले जाओ, लेकिन वहां कोई नहीं मिला. इसके बाद फोन बंद हो गया और निहाल लापता हो गया.

एकतरफा प्रेम में युवक की हत्या

परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जांच के दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया. पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की बात कबूल की और शव बरामद हुआ. सद्दाम ने पुलिस से भागने की कोशिश की और फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया.

इधर, गुलफ्शा ने मीडिया से बातचीत में खुद को निर्दोष बताया. उसने कहा कि सद्दाम उससे जबरन शादी करना चाहता था और धमकियां देता था. वहीं, निहाल के परिजन गुलफ्शा और प्रधान पर भी हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप लगा रहे हैं.

Advertisement

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और जांच में जुटी है. अधिकारियों के अनुसार, तकनीकी साक्ष्य और पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement