उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां एक महिला ई-रिक्शा चालक ट्रैफिक पुलिसकर्मी से अभद्रता कर रही है. इतना ही नहीं महिला ने चप्पल निकालकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को पीट दिया. टीएसआई द्वारा इंदिरापुरम थाने में महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला हाथ में चप्पल लेकर पुलिसकर्मी से बहस कर रही है और चप्पल मार रही है. पुलिसकर्मी का आरोप है कि महिला ने उस पर ई-रिक्शा चढ़ाने की कोशिश भी की. वहीं महिला के ई रिक्शा पर नंबर प्लेट न होने से पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है.
महिला ई-रिक्शा चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को चप्पल से पीटा
इस पूरे मामले में एसीपी यातायात पूनम मिश्रा ने बताया कि इलाके में कुछ ई-रिक्शा की वजह से जाम लगने की स्थिति होने की शिकायत मिली थी. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और टीएसआई द्वारा महिला ई रिक्शा चालक से ई रिक्शा को हटाने की बात कही, लेकिन महिला ट्रैफिक विभाग के टीएसआई से बदसलूखी करने लगी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में महिला को पुलिसकर्मी पर चप्पल से वार करते हुए देखा गया. वहीं अपने बचाव में पुलिसकर्मी ने भी महिला पर हाथ उठाया. बता दें कि महिला ई रिक्शा चालक दबंग किस्म की है और इससे पहले भी कई लोगों के साथ मारपीट कर चुकी है. इस पूरे मामले में टीएसआई द्वारा इंदिरापुरम थाने पर शिकायत दी गई है, वहीं महिला के ई-रिक्शा पर नंबर प्लेट ना होने के कारण भी कार्रवाही ट्रैफिक विभाग द्वारा की जाएगी.
मयंक गौड़