UP: अस्पताल में पंखे से लटका मिला महिला डॉक्टर का शव, पति बोला- ये हत्या है

शाहजहांपुर में एक महिला डॉक्टर का शव पंखे से लटका मिला. मृतका के पति ने हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है. मृतका के पति मुलायम का आरोप है कि अस्पताल हड़पने के इरादे से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. पुलिस इस मामले की गंंभीरता से जांच में जुटी है.

Advertisement
डॉक्टर रूचि सक्सेना (फाइल- फोटो) डॉक्टर रूचि सक्सेना (फाइल- फोटो)

विनय पांडेय

  • शाहजहांपुर,
  • 18 मई 2023,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में महिला डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. महिला डॉक्टर का शव उसके चेंबर में पंखे से लटका मिला. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की.

महिला के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है. यह घटना थाना कांट क्षेत्र के एवन अस्पताल की है. डॉक्टर रूचि सक्सेना बतौर फिजीशियन के तौर पर काम कर रही थीं. देर रात अस्पताल के प्रबंधक माया प्रकाश ने पुलिस को सूचना दी कि महिला डॉक्टर का शव पंखे से लटका हुआ है. 

Advertisement

महिला डॉक्टर का शव पंखे से लटका मिला

मृतका के पति मुलायम ने बताया कि उनकी पत्नी अस्पताल में ही रहती थी. कभी कभार ही घर पर आती-जाती थीं. मुलायम का आरोप है कि अस्पताल हड़पने के लिए सोनू उर्फ माया प्रकाश ने अपने दो सहयोगी विद्यासागर और पंकज के साथ मिलकर उनकी पत्नी की हत्या की फिर लाश को पंखे से लटका दिया. मौके पर पहुंचकर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने सबूत इकट्ठे किए. 

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. सीओ अमित चौरसिया का कहना है कि गुरुवार सुबह करीब तीन बजे रुचि का शव उनके चैंबर में दुपट्टे के फंदे से लटका मिला था. मृतका के पति की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.   

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement