सिरफिरे पिता ने की बेटे और बहू की हत्या, खेत बेचने के फैसले का कर रहे थे विरोध

बांदा में सिरफिरे पिता ने जमीनी विवाद में बेटे और बहू की धारदार हथियार से हत्या कर दी. इसके बाद मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा कि बंटवारे के बाद पिता जमीन बेचना चाहता था. इसको लेकर बाप-बेटे के बीच विवाद चल रहा था. फिलहाल, एसपी अभिनंदन का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगाई गई है.

Advertisement
घटना स्थल पर पुलिस. घटना स्थल पर पुलिस.

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 14 जून 2023,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में सिरफिरे पिता ने घरेलू विवाद में बेटे और बहू की धारदार हथियार से हत्या कर दी. इसके पिता मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अधिकारियों ने फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया है.

पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामला नरैनी थाना के बरसड़ा मानपुर गांव का है. यहां से पुलिस को सूचना मिली कि एक पिता ने अपने बेटे और बहू की नुकीले धारदार हथियार (सब्बल) से हत्या कर दी है. पुलिस के मुताबिक, बाप और बेटे के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था.

Advertisement

पिता जमीन बेचने की कर रहा था तैयारी

बेटा बंटवारे से खुश नहीं था. उधर, पिता जमीन बेचने की तैयारी कर रहा था. इसको लेकर दोनों में विवाद चल रहा था. इसी बीच मंगलवार को भी बाप-बेटे में जमीन को लेकर झगड़ा हो गया. इसके बाद लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया. शाम को सभी खाना खाने के बाद सोने चले गए.

मगर, पिता ने घर के आंगन में सो रहे बेटे और बहू की देर रात सब्बल से वारकर बेरहमी से हत्या कर दी. पिता ने बेटे के सिर में सब्बल मारा, जो आर-पार हो गई. इसके बाद बहू की गर्दन पर वार कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है.

एफआईआर दर्ज, आरोपी की गिरफ्तारी की चल रही कोशिश- SP

मामले में एसपी अभिनंदन ने बताया कि नरैनी थाना के बरसड़ा मानपुर में सुबह सूचना मिली कि एक शख्स ने अपने बेटे और बहू की धारदार हथियार से हत्या कर दी है. तत्काल इस सूचना पर हम सभी लोग मौके पर पहुंचे.

Advertisement

सीन ऑफ क्राइम को देखा, तो दोनों के शव अलग-अलग जगहों पर पड़े थे. लग रहा है कि सोते समय दोनों पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या की गई है. फिलहाल, एफआईआर दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement