घबराकर रोते रहे बच्चे, दोनों को यमुना में फेंकने ही वाला था पिता, फिर...

आगरा में अंबेडकर यमुना पुल पर एक व्यक्ति अपने दो बच्चों को नदी में फेंकने की कोशिश कर रहा था. राहगीरों ने समय रहते रोक लिया. पूछने पर उसने बताया कि बच्चे घर से पैसे चुरा रहे थे. पुलिस मोटरसाइकिल नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.

Advertisement
बच्चों को यमुना में फेंकने की कोशिश कर रहा था पिता (Photo: Screengrab) बच्चों को यमुना में फेंकने की कोशिश कर रहा था पिता (Photo: Screengrab)

अरविंद शर्मा

  • आगरा ,
  • 17 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. अंबेडकर यमुना पुल पर एक पिता अपने दो बच्चों को नीचे फेंकने की कोशिश कर रहा था. यह घटना रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है. पुल से गुजर रहे राहगीरों ने यह दृश्य देखा तो तुरंत उसे रोकने के लिए दौड़ पड़े.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बच्चों के साथ एक बुजुर्ग महिला भी वहां खड़ी थी. देखते ही देखते मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों ने व्यक्ति को पकड़ लिया. राहगीरों ने उससे सवाल किया कि वह बच्चों को नदी में क्यों फेंक रहा है. शुरुआत में वह चुप रहा लेकिन भीड़ के ताने देने पर उसने कहा कि बच्चे घर से पैसे चुराकर खर्च कर देते हैं. उन्हें डराने के लिए वह पुल पर लेकर आया था.

Advertisement

बच्चों को नदी में फेंक रहा था पिता

भीड़ बढ़ती देख वह व्यक्ति बच्चों और महिला को लेकर मोटरसाइकिल से वहां से चला गया. किसी ने मोटरसाइकिल का नंबर नोट कर लिया और पुलिस को इसकी जानकारी दी. थाना छत्ता के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक व्यक्ति जा चुका था.

पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की

पुलिस ने मोटरसाइकिल नंबर के आधार पर जांच की तो पता चला कि एड्रेस थाना डौकी क्षेत्र का है. जब पुलिस वहां पहुंची तो व्यक्ति नहीं मिला. फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement