पैसे चोरी के शक में पिता ने 13 साल की बेटी को मार डाला... फिर नहर के पास फेंक आया शव

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बेहद सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां 40 वर्षीय पिता ने अपनी 13 साल की बेटी को गला घोंटकर मार दिया. पुलिस का कहना है कि हत्या पैसों की चोरी के शक में की गई. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Advertisement
पिता ने कर दी बेटी की हत्या. (Photo: Representational) पिता ने कर दी बेटी की हत्या. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • बुलंदशहर,
  • 27 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST

यूपी के बुलंदशहर में एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को गला घोंटकर मार डाला. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है. पूरी वारदात को लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. मृतक बच्ची की पहचान 13 साल की सोनम के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

एजेंसी के अनुसार, यह घटना बीचौला गांव की है. पुलिस ने बताया कि मृतक बच्ची कक्षा सात की छात्रा थी. शुक्रवार को लगभग 4 बजे सूचना मिली कि स्कूल यूनिफॉर्म पहने एक लड़की का शव अनूपशहर पुलिस थाना क्षेत्र में एक पुल के नीचे झाड़ियों में पड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. लड़की का शव बरामद कर उसकी शिनाख्त कराई गई.

Advertisement

जांच के दौरान सामने आया कि छात्रा सोनम गुरुवार को स्कूल गई थी, स्कूल से लौटते समय उसके पिता अजय शर्मा ने उसे अपने वाहन से घर ले जाने की बजाय खेत में ले जाकर गले में स्कार्फ डालकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को नहर के पास फेंक दिया. पिता की निशानदेही पर पुलिस ने खेत से लड़की का स्कूल बैग भी बरामद किया.

यह भी पढ़ें: भोपाल में पिता के सामने बेटे की हत्या, तीन युवकों ने पहले पीटा, फिर पेट में घोंपा चाकू

पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला कि लड़की पिछले कुछ दिनों से घर से पैसे ले लेती थी. इसी कारण घर में उसके माता-पिता के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. हत्या के बाद आरोपी पिता ने स्कूल में यह झूठी सूचना दी कि उनकी बेटी रिश्तेदारों के यहां गई है और अगले तीन-चार दिन तक स्कूल नहीं आएगी.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि हत्या के पीछे और कौन-सी परिस्थितियां थीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement