फतेहपुर: आकाशीय बिजली गिरने से 5 मजदूर झुलसे, 1 की हालत गंभीर, कानपुर रेफर

फतेहपुर जिले के सदर तहसील क्षेत्र स्थित गढ़ी गांव में सड़क की ढलाई कर रहे मजदूरों पर अचानक मौसम ने कहर बरपा दिया. हल्की बारिश के बाद अचानक गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement
आकाशीय बिजली गिरने से 5 मजदूर झुलसे आकाशीय बिजली गिरने से 5 मजदूर झुलसे

नीतेश श्रीवास्तव

  • फतेहपुर,
  • 17 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

फतेहपुर जिले के सदर तहसील क्षेत्र स्थित गढ़ी गांव में सड़क की ढलाई कर रहे मजदूरों पर अचानक मौसम ने कहर बरपा दिया. हल्की बारिश के बाद अचानक गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घटना थरियांव थाना क्षेत्र के अंबी गांव के रहने वाले मजदूरों के साथ हुई. घायलों में 30 वर्षीय लवकुश, 43 वर्षीय धर्मसिंह, 41 वर्षीय गगननाथ, 42 वर्षीय राम नरेश सहित कुल पांच मजदूर शामिल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, काम के दौरान मौसम अचानक बदला और हल्की बारिश के साथ जोरदार बिजली गिरने की आवाज सुनाई दी, जिससे सभी मजदूर बुरी तरह झुलस गए.

Advertisement

घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज जारी है. डॉक्टरों ने लवकुश की हालत नाजुक बताते हुए उसे कानपुर रेफर कर दिया है. बाकी मजदूरों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी जुटा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement