खेत में बकरियां घुसने पर बच्चे से बर्बरता... हाथ-पैर बांधकर झाड़ियों में फेंका, रोने की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीण

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur) में खेत में बकरी जाने पर एक बच्चे के साथ बर्बरता की गई. यह मामला किशनपुर थाना क्षेत्र के एकडला का है. यहां आरोपी ने बच्चे के हाथ-पैर बांधकर उसे जंगल में फेंक दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement
बच्चे के हाथ-पैर बांधकर झाड़ियों में फेंका. (Video Grab) बच्चे के हाथ-पैर बांधकर झाड़ियों में फेंका. (Video Grab)

नीतेश श्रीवास्तव

  • फतेहपुर,
  • 14 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur) में एक लड़का बकरियां चराने जंगल में गया हुआ था. बकरियां एक ग्रामीण के खेत में घुस गईं तो उसने लड़के के हाथ पैर बांधकर झाड़ियों में फेंक दिया. उसके रोने की आवाज सुनकर लोग पहुंचे और झाड़ियों से निकाला. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया (social media) में वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, किशनपुर थाना क्षेत्र के एकडला गांव में रहने वाले राजेंद्र का 7 साल का बेटा खेत में बकरियां चरा रहा था. उसी दौरान बकरियां गांव के रहने वाले एक व्यक्ति के खेत में चली गईं. इस बात पर आरोपी ने बच्चे के हाथ पैर बांधकर उसे जंगल की झाड़ियों में फेंक दिया और मौके से फरार हो गया.

यहां देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: दलित से मारपीट के आरोप में पुलिस अधिकारी के खिलाफ FIR, बर्बरता के खिलाफ SP ने लिया सख्त एक्शन

बच्चे के रोने की आवाज सुनकर वहां से निकल रहे राहगीर ने झाड़ियों में देखा तो उसके होश उड़ गए. उसने तुरंत सूचना ग्रामीणों को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को खबर दी और बच्चे के हाथ पैर खोलकर झाड़ियों से बाहर निकाला. इस मामले में बच्चे के पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

घटना को लेकर एडिशनल एसपी ने क्या कहा?

घटना को लेकर एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि थाना किशनपुर के एकडला में राजेंद्र सोनकर ने सूचना दी थी कि उनका बेटा बकरी चराने गया था. बकरी को गांव के गया प्रसाद सोनकर ने कुल्हाड़ी मार दी, जिससे बकरी के पैर में चोट आई. इसके बाद बेटे के हाथ पैर बांधकर जान से मारने की नीयत से उसे जंगल में फेंक दिया.

राजेंद्र सोनकर की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है. प्रकरण की छानबीन करने पर पता चला कि राजेंद्र सोनकर व गया सोनकर के बीच विवाद चल रहा है. इनके बीच पूर्व में केस दर्ज किया गया था. सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement