उत्तर प्रदेश के औरैया में किसान की करंट लगने से मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, किसान की मौत से परिवार में कोहराम मचा है.
मामला बिधूना थाना क्षेत्र के कछपुरा गांव का है. यहां के रहने वाले विपिन कुमार किसान हैं. उनकी शादी पांच साल पहले हुई थी. साथ ही इनके दो बच्चे हैं. रविवार की रात वह फसल की सिंचाई करने गए थे. इसी दौरान उन्होंने गलती से बिजली के तार को पकड़ लिया और करंट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
खेत के चारों तरफ लगा था करंट वाला तार
दरअसल, पड़ोस के खेत में चारों तरफ करंट वाली तार लगी हुई थी, ताकि खेत में लगी फसल को जानवरों से बचाया जा सके. इसी दौरान विपिन ने तार को पकड़ लिया और करंट लग गया.
इसकी जानकारी परिजनों को तब लगी, जब देर रात तक किसान घर नहीं पहुंचा. परिजन खुद खेत पर उसे देखने के लिए पहुंचे, तो पता चला कि वह तार से चिपक गया है.
परिजनों का कहना है रविवार की विपिन खेत की सिंचाई करने गया था. मगर, पड़ोस के खेतों के किनारे लगे तार में बिजली का करंट दौड़ रहा था. इसकी वजह से वह हादसे का शिकार हो गया.
परिजनों की तहरीर पर दर्ज किया केस- डिप्टी एसपी
मामले में बिधूना के डिप्टी एसपी महेंद्र पाल ने बताया, "मृतक किसान के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. परिजनों का आरोप है कि उनका भाई रात में खेत में सिंचाई करने गया गया था. मगर, पड़ोस के खेत में करंट वाली तार के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है."
aajtak.in