ग्रेटर नोएडा के दनकौर में कार हटाने को लेकर हुआ विवाद, घर में घुसकर परिवार पर डंडों से हमला, Video

ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे में कार हटाने के कहने पर एक परिवार पर डंडों से जानलेवा हमला कर दिया गया. हमला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को जेल भेज दिया है जबकि दो आरोपी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

Advertisement
पार्किंग को लेकर विवाद में लाठी-डंडे से हमला पार्किंग को लेकर विवाद में लाठी-डंडे से हमला

अरुण त्यागी

  • ग्रेटर नोएडा ,
  • 28 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे में रविवार सुबह कार हटाने के कहने पर बड़ा बवाल हो गया. नया बांस मोहल्ला निवासी दीपक कुमार ने बताया कि उनके घर के आगे पड़ोसियों ने कार खड़ी कर दी थी. जब उन्होंने कार हटाने के लिए कहा तो पड़ोसियों ने गाली-गलौच शुरू कर दी. इसके बाद आरोपियों ने दीपक के घर में घुसकर डंडों से हमला कर दिया.

Advertisement

इस हमले में दीपक समेत कई लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है. पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. वीडियो में आरोपी डंडों से पीटते हुए साफ नजर आ रहे हैं.

घर में घुसकर डंडों से हमला

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि शिकायत करने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है. पीड़ित पक्ष ने करीब छह लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है.

वारदात CCTV में कैद

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. दनकौर थाना पुलिस ने चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बाकी दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. पुलिस का कहना है कि आगे की कानूनी कार्रवाई तेजी से की जा रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement