UP: नकली दवा कांड का खुलासा, एसटीएफ ने पकड़ा हिमांशु अग्रवाल, 1 करोड़ कैश बरामद

उत्तर प्रदेश एसटीएफ और औषधि विभाग ने संयुक्त कार्रवाई में नकली दवाओं का बड़ा गिरोह पकड़ा. गिरफ्तारी के दौरान आरोपी हिमांशु अग्रवाल से ₹1 करोड़ कैश और 76,370 पत्ते नकली दवाओं के मिले. आयकर विभाग और अन्य एजेंसियां अब पूरे नेटवर्क की जांच कर रही हैं.

Advertisement
नकली दवा बेचने वाला मुख्या आरोपी हिमांशु अग्रवाल गिरफ्तार  (Photo: Ashish Srivastav/ITG) नकली दवा बेचने वाला मुख्या आरोपी हिमांशु अग्रवाल गिरफ्तार (Photo: Ashish Srivastav/ITG)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ ,
  • 27 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

उत्तर प्रदेश एसटीएफ और औषधि विभाग ने नकली दवाओं का बड़ा गिरोह पकड़ा है. मेसर्स हे-मां मेडिको एजेंसी का मालिक हिमांशु अग्रवाल इस गिरोह का मुख्य आरोपी है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तारी के दौरान टीम ने हिमांशु अग्रवाल से ₹1 करोड़ नकद बरामद किए. यह रकम 500-500 रुपये की 200 गड्डियों के रूप में मिली. इसके अलावा मौके से SUN फार्मा की Rosuvas, Sanofi India की Allegra सहित 76,370 पत्ते नकली दवाओं के बरामद हुए, जिनकी बाजार कीमत करीब ₹2.92 करोड़ है.

Advertisement

नकली दवा बेचने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार 

जांच में पता चला कि दवाएं कंपनियों द्वारा निर्मित नहीं थीं, बल्कि पूरी तरह नकली थीं. आरोप है कि हिमांशु अग्रवाल ने एसटीएफ की टीम को रिश्वत में ₹1 करोड़ देकर जांच रोकने और अन्य कारोबारियों का माल पकड़वाने का प्रस्ताव भी दिया.

आयकर विभाग को भी सूचना दी गई है और आगे की जांच जारी है. आरोपी ने कबूल किया कि वह चेन्नई, पांडिचेरी समेत कई राज्यों में नकली दवाओं का कारोबार करता रहा है. पूर्व में वह इनकम टैक्स, जीएसटी और कस्टम विभाग की जांच का सामना कर चुका है. 

पुलिस ने मौके से 1 करोड़ रुपये किए बरामद 

आगरा कमिश्नरेट में नकली दवाओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement