पूर्व IAS अवनीश अवस्थी बने रहेंगे CM योगी के सलाहकार, रिटायरमेंट के बाद से तीसरी बार मिला सेवा विस्तार

अवनीश अवस्थी 1987 बैच के IAS अफसर रहे हैं. वह 31 अगस्त 2022 को प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त हुए थे. अवस्थी सबसे लंबे वक्त तक उत्तर प्रदेश गृह विभाग की जिम्मेदारी संभालने वाले आईएएस अफसर रहे हैं.

Advertisement
सीएम योगी आदित्यनाथ के सलाहकार के तौर पर अवनीश अवस्थी का कार्यकाल तीसरी बार बढ़ा दिया गया है. (Photo: X/@GovofUP) सीएम योगी आदित्यनाथ के सलाहकार के तौर पर अवनीश अवस्थी का कार्यकाल तीसरी बार बढ़ा दिया गया है. (Photo: X/@GovofUP)

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 29 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी का कार्यकाल फिर से बढ़ा दिया गया है. अब वह 1 मार्च 2024 से 28 मार्च 2025 तक यूपी सीएम के सलाहकार बने रहेंगे. 29 फरवरी 2024 को उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा था. इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस से रिटायर होने के बाद से अवनीश अवस्थी प्रशासनिक कार्यों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार हैं. वह मुख्यमंत्री के काफी विश्वस्त माने जाते हैं.

Advertisement

इस पद पर यह उनका तीसरा सेवा विस्तार है. अपर मुख्य सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी किया. यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सरकार की सिफारिश पर अपनी स्वीकृति दे दी है. 1987 बैच के IAS अफसर रहे अवनीश अवस्थी, 31 अगस्त 2022 को सेवानिवृत्त हुए थे. वह सबसे लंबे वक्त तक उत्तर प्रदेश गृह विभाग की जिम्मेदारी संभालने वाले आईएएस अफसर रहे हैं.

सेवानिवृत्ति के बाद अवनीश अवस्थी के लिए सीएम योगी के प्रशासनिक कार्यों के सलाहकार के रूप में एक अस्थायी पद सृजित किया गया. पिछले साल पहला कार्यकाल समाप्त होने के बाद यूपी के गवर्नर ने 29 फरवरी 2024 तक के लिए पूर्व आईएएस को सेवा विस्तार दिया था. एक बार फिर उन्हें 28 मार्च 2025 तक के लिए इस पद पर सेवा विस्तार मिला है.

Advertisement

साल 2017 में उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी थी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने. तब अवनीश अवस्थी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से यूपी बुलाया गया था. प्रशासनिक अधिकारी रहते हुए उन्हें योगी सरकार में सूचना विभाग, गृह विभाग और यूपीडा सीईओ जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई थीं. यूपीडा के सीईओ रहते पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य उन्हीं की देखरेख में संपन्न हुआ.

अवनीश अवस्थी आईआईटी-कानपुर से ग्रेजुएट हैं. आईएएस के तौर पर अपने 35 वर्षों के कार्यकाल के दौरान वह ललितपुर, आजमगढ़, बदांयू, फैजाबाद, वाराणसी, मेरठ और सीएम योगी के गृह नगर गोरखपुर के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement