इटावा के जिला अस्पताल की लापरवाही, इमरजेंसी में मिले एक्सपायरी इंजेक्शन... हार्ट पेशेंट को था लगना

यूपी के इटावा में सरकारी सरकारी अस्पताल में एक्सपायरी इंजेक्शन मिले हैं. ये इंजेक्शन हार्ट अटैक और गंभीर हालत में लाए जाने वाले मरीजों के लिए था. फिलहाल मामला उजागर होने के बाद अस्पताल प्रशासन मामूली बात कहकर टालने में जुटा है.

Advertisement
जिला अस्पताल में एक्सापयर इंजेक्शन मिलने से हड़कंप.  (Photo: Screengrab) जिला अस्पताल में एक्सापयर इंजेक्शन मिलने से हड़कंप. (Photo: Screengrab)

अमित तिवारी

  • इटावा,
  • 10 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

उत्तर प्रदेश के इटावा के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संयुक्त जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी में स्वास्थ्य व्यवस्था की गंभीर लापरवाही सामने आई है. यहां हार्ट अटैक और गंभीर हालत में लाए जाने वाले मरीजों को लगाए जाने वाले इंजेक्शन एक्सपायर पाए गए. मामला उजागर होने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. फिलहाल सीएमएस ने जांच के आदेश देते हुए जिम्मेदारों को नोटिस जारी करने की बात कही है. वहीं प्रभारी मंत्री ने भी जांच के आदेश देते हुए कार्रवाई की बात की है.

Advertisement

ऐसे सामने आया मामला

जिला अस्पताल की इमरजेंसी में बड़ी संख्या में एट्रोपिन और एड्रोप्रो नाम के इंजेक्शन एक्सपायर मिले. ये इंजेक्शन आमतौर पर हृदय घात और गंभीर मरीजों के इलाज में तुरंत लगाए जाते हैं. ऐसे में इमरजेंसी जैसे संवेदनशील विभाग में एक्सपायर दवाइयों का होना मरीजों की जान के साथ बड़ा खिलवाड़ माना जा रहा है. यह लापरवाही उस समय सामने आई जब एक गंभीर हालत में वृद्ध महिला को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें: 'मेरी मौत की जिम्मेदार मैं खुद हूं...', 24 दिन बाद जिंदगी की जंग हारी डॉक्टर, लगाया था एनेस्थीसिया इंजेक्शन हाई डोज

डॉक्टर ने इलाज के लिए इंजेक्शन लगाने के निर्देश दिए. जब कंपाउंडर ने इंजेक्शन उठाया तो उस पर एक्सपायरी तारीख दिसम्बर 2025 देखी गई. इसके बाद मीडिया ने एक्सपायर इंजेक्शन को कैमरे में कैद कर लिया. स्थिति बिगड़ती देख इमरजेंसी में मौजूद स्टाफ इंजेक्शन हटाने में जुट गया.

Advertisement

मामले में प्रभारी मंत्री ने कही ये बात

मामले में इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर और कर्मचारियों ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है. जिम्मेदार लोग इस लापरवाही को मामूली घटना बताकर टालते नजर आए. लेकिन इस मामले ने सरकार की पोल खोलकर रख दी है. क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार जहां स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के दावे कर रही है, वहीं जिला स्तर पर ऐसी लापरवाहियां सरकारी दावों पर सवाल खड़े कर रही हैं.

प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि इस तरह की कोई भी घटना है तो निश्चित ही जांच होकर कार्रवाई होगी. मामले में जिसकी भी भूमिका पाई जाएगी, लापरवाही पर कार्रवाई होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement