इटावा: बहन की शादी का कार्ड देने निकले भाई और मामा की मौत, रोडवेज बस से टकरा गई थी बाइक

इटावा में बहन की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे भाई और मामा की सड़क हादसे में मौत हो गई. बाइक रोडवेज बस से टकरा गई. मौके पर मामा की मौत हो गई और गंभीर घायल भांजे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घर में 29 नवंबर को शादी होनी थी. खुशियों का माहौल मातम में बदल गया और परिवार का रो रोकर बुरा हाल है.

Advertisement
सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत (Photo: Screengrab) सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत (Photo: Screengrab)

अमित तिवारी

  • इटावा ,
  • 05 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

इटावा में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने शादी से पहले खुशियों भरा घर मातम में बदल दिया. घटना थाना बकेवर क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर हुई, जहां उरई डिपो की रोडवेज बस और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में जान गंवाने वाले दोनों रिश्ते में मामा और भांजे थे.

जानकारी के अनुसार, कानपुर देहात के रहने वाले 28 वर्षीय सर्वेश कुमार अपनी बहन की शादी का कार्ड बांटने के लिए निकले थे. उनके साथ उनके मामा शिवशंकर, उम्र 30 वर्ष, निवासी बकेवर भी थे. घर में बहन की शादी 29 नवंबर को होनी थी. कार्ड बांटकर दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे. तभी नेशनल हाईवे पर उनकी बाइक आगे जा रही रोडवेज बस से टकरा गई.

Advertisement

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत 

टक्कर इतनी जोरदार थी कि मामा शिवशंकर की मौके पर ही मौत हो गई. सर्वेश गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान कुछ घंटों में ही सर्वेश ने भी दम तोड़ दिया. दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं.

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया. शादी के घर में सन्नाटा पसर गया. दुल्हन का रो रोकर बुरा हाल है. परिजन कह रहे हैं कि कुछ ही दिनों में घर में शहनाई बजनी थी, लेकिन अब रोने की आवाजें गूंज रही हैं. गांव में भी शोक का माहौल है और लोग इस घटना से दुखी हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement