बुलंदशहर में 1 लाख का इनामी डकैत ढेर, दर्ज थे 40 से ज्यादा केस

बुलंदशहर के जहांगीराबाद में यूपी STF और डकैतों के बीच मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी बदमाश विनोद गड़ेरिया मारा गया. वह शामली का रहने वाला था और 2006 से अपराध में सक्रिय था. उस पर डकैती, लूट और हत्या के 40 से अधिक मामले दर्ज थे. STF अब उसके गैंग की जांच में जुट गई है.

Advertisement
विनोद गड़ेरिया. विनोद गड़ेरिया.

अरविंद ओझा / आशीष श्रीवास्तव

  • बुलंदशहर,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

उत्तर प्रदेश STF की नोएडा यूनिट और डकैतों के एक गैंग के बीच 20 जून की शाम को थाना जहांगीराबाद, जनपद बुलंदशहर क्षेत्र में जबरदस्त मुठभेड़ हुई. इस दौरान एक कुख्यात बदमाश गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे अस्पताल ले जाया गया. मगर, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मारे गए बदमाश की पहचान विनोद गड़ेरिया पुत्र सीताराम, निवासी इसोपुर खुरगान, थाना कैराना, जिला शामली के रूप में हुई है.

Advertisement

जानाकारी के मुताबिक, विनोद गड़ेरिया पर मुजफ्फरनगर में डकैती के छह से अधिक मामलों में आरोप था और वह वर्ष 2024 से वांछित चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस द्वारा ₹1 लाख का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह 2006 से अपराध की दुनिया में सक्रिय था. 

यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार सुपर बाइक निर्माणधीन अंडर पास में गिरी, युवक-युवती की मौत... सामने आया ग्रेटर नोएडा का Video

उसके खिलाफ डकैती, हत्या और लूट जैसे गंभीर आरोपों में शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत जिलों में कुल 40 से अधिक केस दर्ज थे. जानकारी के अनुसार, वर्ष 2012 के एक केस में कोर्ट द्वारा उसे 7 साल की सजा भी सुनाई जा चुकी थी. STF अब पूरे डकैत गैंग की गतिविधियों की जांच में जुट गई है और उनके बाकी सदस्यों की तलाश जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement