वोट के लिए शराब, फ्री गिफ्ट का लालच दे रही पार्टी? cVIGIL ऐप पर करें शिकायत, तुरंत होगा एक्शन

जिला निर्वाचन अधिकारी बांधा की तरफ से C-विजल ऐप लॉन्च किया गया. इसके जरिए आम लोग चुनाव के दौरान रिश्वत, मुफ्त उपहार, शराब वितरण, अवैध होर्डिंग, पोस्टर, बैनर जैसे आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं.  ADM वित्त/ उप निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि आचार संहिता प्रभावी होने पर हर हाल में आयोग के निर्देशों का पालन होगा.

Advertisement
C-विजिल एप पर की जा सकती आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत C-विजिल एप पर की जा सकती आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 10 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

देश में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. राजनीतिक पार्टियों के साथ चुनाव आयोग भी एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है. निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए आदर्श आचार संहिता को भी सख्ती से लागू करवाना अनिवार्य है. इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी बांधा की तरफ से C-विजल ऐप लॉन्च किया गया. इसके जरिए आम लोग चुनाव के दौरान रिश्वत, मुफ्त उपहार, शराब वितरण, अवैध होर्डिंग, पोस्टर, बैनर जैसे आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं. 

Advertisement

ADM वित्त/ उप निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि आचार संहिता प्रभावी होने पर हर हाल में आयोग के निर्देशों का पालन होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि आचार संहिता के उलंघन की स्थिति में आम लोग चुनाव आयोग के C-विजिल ऐप पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकतें हैं. 

C-विजल ऐप के जरिए दर्ज होंगी शिकायतें 

जिला प्रशासन की टीमें ऐप से मिली शिकायतों का तुरंत ही संज्ञान लेंगी. आचार संहिता प्रभावी होने पर किसी भी प्रकार का प्रलोभन, नगदी व शराब वितरण से लेकर किसी अन्य प्रकार का उलंघन की शिकायत आम लोग कर सकते हैं. जिसकी तत्काल जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.

ऐप को Google Play Store पर उपलब्ध रहेगा

डिप्टी कलेक्टर राहुल द्विवेदी ने बताया कि आयोग द्वारा C-विजिल सिटीजन ऐप लॉन्च किया गया है. जिसमें 12 प्रकार के ऑपरेट सिस्टम हैं. शिकायत करता फोटो, वीडियो, ऑडियो रिकार्ड कर इस ऐप के माध्यम से भेज सकते हैं. जिसका निस्तारण हमारी टीम द्वारा 100 मिनट के अंदर किया जाएगा. जांच में कोई दोषी मिलेगा तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी. 24 घंटे शिकायत के लिए 1950 टोल फ्री नंबर है. जिसमें भी शिकायत की जा सकती है. इस ऐप को प्ले-स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement