दिल में डर, तालियां और मिशन की सफलता के लिए दुआएं... लॉन्चिंग के वक्त भावुक हो गईं शुभांशु शुक्ला की मां, VIDEO

शुभांशु शुक्ला एक्सिओम मिशन-4 के तहत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए रवाना हो गए हैं. शुभांशु मूल रूप से लखनऊ के निवासी हैं. वह ड्रैगन कैप्सूल के साथ तीन क्रू मेंबर्स के साथ अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए हैं. इस सफल लॉन्चिंग को लेकर देश भर में जश्न का माहौल है. उनके परिवार में भी खुशी का माहौल है.

Advertisement
शुभांशु शुक्ला के माता-पिता शुभांशु शुक्ला के माता-पिता

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ ,
  • 25 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

लखनऊ के शुभांशु शुक्ला एक्सिओम मिशन-4 के तहत आज, 25 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए रवाना हो गए हैं. शुभांशु ड्रैगन कैप्सूल के साथ तीन क्रू मेंबर्स के साथ अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए हैं. सफल लॉन्चिंग को लेकर देश भर में जश्न का माहौल है. इस दौरान शुभांशु के माता-पिता भावुक हो गए. मां ने नम आंखों से ताली बजाते हुए बेटे की हौसला अफजाई की. उन्होंने कहा कि पूरे देश को शुभांशु पर नाज है. 

Advertisement

वहीं, शुभांशु के पिता शंभू दयाल ने कहा- मेरे बेटे की उपलब्धि न केवल लखनऊ नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गौरव की बात है. हम शुभांशु के मिशन को लॉन्च होते देखकर बहुत उत्सुक और खुश हैं. हमारा आशीर्वाद उनके साथ है और हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनका मिशन अच्छी तरह से पूरा हो. वह लखनऊ, उत्तर प्रदेश और हमारे देश का नाम रोशन कर रहे हैं.

आपको बता दें कि मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में कदम रखने वाले दूसरे भारतीय बनने जा रहे हैं. इस गौरवपूर्ण क्षण पर उनके परिवार के साथ-साथ पूरे देश में खुशी का माहौल है.

लॉन्चिंग से पहले शुभांशु की मां आशा शुक्ला ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा था- हमारे लिए वह आज भी बच्चा ही है, जैसा बचपन में था वैसा ही आज भी है. कल शाम को ही शुभांशु से बात हुई थी. शुभांशु ने उनसे कहा था- मम्मी हम ठीक हैं, हमको मजा आ रहा है, स्पेस में जाने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- शुभांशु की उड़ान, छूने चले आसमान! 7000 KM की स्पीड से वायुमंडल को पार कर गया यान

शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष के रास्ते से अपना पहला संदेश भेजा

वहीं, एक्सिओम-4 मिशन लॉन्च होने के बाद शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष के रास्ते से अपना पहला संदेश भेजा है. उन्होंने कहा कि 41 साल बाद हम वापस अंतरिक्ष में पहुंच गए हैं और कमाल की राइड थी. अभी हम 7.5 किलोमीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से पृथ्वी के चारों तरफ घूम रहे हैं. मेरे कंधे पर मेरे साथ मेरा तिरंगा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement