मरीजों के बेड पर आराम फरमा रहा कुत्ता, हैरान कर देगा Video

आजमगढ़ के अस्पताल का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. सदर अस्पताल के बेड नंबर 17 पर एक कुत्ता बड़े आराम से सो रहा था. इसी समय मरीजों के तीमारदारों ने वीडियो बनाया और वायरल कर अस्पताल की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी. वहीं, इस मामले में प्रमुख अधीक्षक ने अजीबो-गरीब तर्क दिया है.

Advertisement
अस्पताल के वार्ड में बिस्तर पर बैठा कुत्ता अस्पताल के वार्ड में बिस्तर पर बैठा कुत्ता

राजीव कुमार

  • आजमगढ़ ,
  • 28 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

यूपी में आजमगढ़ के मंडलीय अस्पताल का एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें आईसीयू वार्ड से लेकर जनरल वार्ड के बेड पर आवारा कुत्ते सोते नजर आ रहे हैं. 

बताया जा रहा है कि ये वीडियो सदर अस्पताल के मेल वार्ड का है. यहां बेड नंबर 17 पर एक कुत्ता बड़े आराम से सो रहा था. इसी समय मरीजों के तीमारदारों ने वीडियो बनाया और वायरल कर अस्पताल की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी.

Advertisement

दिया गया सख्त कार्रवाई का आश्वासन

इससे पहले भी इसी अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखी डेड बॉडी को कुत्ते, चूहे और चीटियां द्वारा खाने का मामला आया था. इस पर अस्पताल और जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई के साथ भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न होने का आश्वासन दिया था. 

कर्मचारियों की कमी हो रहीं घटनाएं

अब इस वायरल वीडियो ने उन दावों की पोल खोल दी है. आए दिन आवारा कुत्ते अस्पताल परिसर के वार्डों में घूमते और सोए पाए जा रहे हैं. ताजा वायरल वीडियो को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि संज्ञान लिया गया है. प्रमुख अधीक्षक को तलब किया गया है. उनका कहना है कि कर्मचारियों की कमी की वजह से दिक्कतें आ रही हैं. इससे अस्पताल में आवारा कुत्ते और जानवर घूम रहे हैं. 

Advertisement

प्रमुख अधीक्षक का अजीबो-गरीब तर्क

इसके साथ ही उन्होंने अजीबो-गरीब तर्क ये दिया कि मरीजों के तीमारदार कुत्तों को खाना दे देते हैं, इसकी वजह से अस्पताल में कुत्ते आ जाते हैं. 

सही करा दिए गए हैं डीप फ्रीजर खराब

पोस्टमार्टम हाउस में डेड बॉडी को चूहे, चीटियां द्वारा खाने और कुत्ते द्वारा नोचने पर सीएमओ आजमगढ़ आई. एन. तिवारी ने कहा कि पोस्टमार्टम हाउस में आने वाली डेड बॉडी को डीप फ्रीजर में स्टोर किया जाता है. पहले डीप फ्रीजर खराब थे, इस वजह से शिकायतें आती थीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement