Auto से कुत्ते को घसीटा, वीडियो वायरल होने पर आरोपी नोएडा से गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में एक व्यक्ति ने अपने कुत्ते को ऑटो से बांधकर घसीटा, जिसका वीडियो वायरल हो गया. पुलिस ने आरोपी नितिन को पशु क्रूरता के आरोप में गिरफ्तार किया है. कुत्ता सुरक्षित है. वहीं, नोएडा की पशु अधिकार कार्यकर्ता अनुराधा मिश्रा ने सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI) प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

aajtak.in

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 12 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

ग्रेटर नोएडा के डाढा गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपने कुत्ते को ऑटो से बांधकर सड़क पर घसीटा. यह अमानवीय हरकत किसी राहगीर ने कैमरे में कैद कर ली, जिसका वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त गुस्सा देखने को मिला. इसके बाद आरोपी शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान नितिन के रूप में हुई है, जो डाढा गांव का निवासी है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक कुत्ता ऑटो से बंधा हुआ है और कई मीटर तक सड़क पर घसीटता जा रहा है. यह दृश्य देखकर लोग आक्रोशित हो उठे और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे.

यह भी पढ़ें: Video: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में वॉक कर रही महिला पर डॉग अटैक, बचने की कोशिश में पोडियम से गिरी, हालत गंभीर

कासना थाना प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ल ने जानकारी दी कि नितिन को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पूछताछ में नितिन ने बताया कि वह कुत्ते को ऑटो में लेकर जा रहा था, लेकिन कुत्ता गिर गया और उसे पता नहीं चला. शुक्र है कि कुत्ता फिलहाल सुरक्षित और स्थिर है.

Advertisement

आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

वहीं, नोएडा की पशु अधिकार कार्यकर्ता अनुराधा मिश्रा ने कहा कि ऐसे मामलों में सख्त सजा दी जानी चाहिए, क्योंकि जानवरों के साथ क्रूरता के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. साथ ही वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों का जबरदस्त गुस्सा देखने को मिला. लोगों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement