ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी के पार्क में स्ट्रीट डॉग्स ने बच्चे को काटा, डॉग लवर्स को लेकर लोगों में गुस्सा

ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में स्ट्रीट डॉग्स ने 8 साल के मासूम बच्चे को काटकर घायल कर दिया. इस घटना के बाद सोसायटी के लोगों में डॉग्स लवर को लेकर गुस्से का माहौल है. मेंटेनेंस टीम के मुताबिक सोसायटी में कुत्तों के लिए फीडिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. बावजूद इसके डॉग लवर आए दिन अलग-अलग एरिया में डॉग फीड करवाते हैं.

Advertisement
स्ट्रीट डॉग्स ने 8 साल के बच्चे को काटा स्ट्रीट डॉग्स ने 8 साल के बच्चे को काटा

भूपेन्द्र चौधरी

  • ग्रेटर नोएडा ,
  • 31 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST

नोएडा वेस्ट के हाउसिंग सोसायटीज में डॉग बाइट के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अजनारा होम्स सोसायटी का है, यहां पार्क में खेल रहे एक मासूम बच्चे पर स्ट्रीट डॉग ने हमला कर दिया. इस घटना में मासूम बुरी तरह से जख्मी हो गया. लगातार बढ़ रहीं घटनाओं को लेकर सोसायटी में रहने वाले लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है. उनका कहना है कि प्रशासन इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है.  

Advertisement

जानकारी के मुताबिक अजनरा होम्स सोसायटी के J-107 फ्लैट में रहने वाले मानन शर्मा का 8 वर्षीय बेटा दोपहर करीब 12 बजे  सोसायटी के पार्क में खेल रहा था इसी दौरान पार्क में दो स्ट्रीट डॉग ने बच्चे पर हमला कर दिया. जिसमें मासूम बुरी तरह से घायल हो गया. खून से लथपथ बच्चे को परिवार के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉग बाइट की यह पूरी घटना सोसायटी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. 

8 साल के मासूम को स्ट्रीट डॉग ने काटा

सोसायटी में रहने वाले लोगों ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी डॉग बाइट की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. लोगों का कहना है कि कई बार नोएडा अथॉरिटी और मेंटेनेंस टीम से डॉग बाइट के मामलों को लेकर शिकायत की गईं पर कोई एक्शन नहीं हुआ.

Advertisement

डॉग्स लवर को लेकर सोसायटी के लोगों में गुस्सा

डॉग लवर्स को लेकर भी सोसायटी के लोगों में गुस्सा देखने को मिला. मेंटेनेंस टीम के मुताबिक सोसायटी में फीडिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. बावजूद इसके डॉग लवर आए दिन अलग-अलग एरिया में डॉग फीड करवाते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement