बहराइच में आदमखोर का ऐसा खौफ... भेड़िया समझ कुत्ते को पीटकर मार डाला

Bahraich Wolf Attack: बहराइच के एक गांव में कुत्ते ने दो ग्रामीणों को काट लिया था, जिसके बाद गांव वालों ने उसे भेड़िया समझ दौड़ा लिया और लाठी-डंडों से पीटकर उसकी हत्या कर दी. लेकिन बाद में पता चला कि वो भेड़िया नहीं कुत्ता था.

Advertisement
बहराइच: भेड़िये के शक में कुत्ते को मार डाला बहराइच: भेड़िये के शक में कुत्ते को मार डाला

समर्थ श्रीवास्तव

  • बहराइच ,
  • 06 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

यूपी के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़िये के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे. अब तक भेड़ियों के हमले में 10 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. दर्जनों लोगों को आदमखोर घायल भी कर चुके हैं. इस बीच भेड़िये के भ्रम में ग्रामीणों ने एक कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला. 

दरअसल, लोधनपुरवा गांव में कुत्ते ने दो ग्रामीणों को काट लिया था, जिसके बाद गांव वालों ने उसे भेड़िया समझ दौड़ा लिया और लाठी-डंडों से पीटकर उसकी हत्या कर दी. लेकिन बाद में पता चला कि वो भेड़िया नहीं कुत्ता था. हालांकि, कुछ ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने आदमखोर भेड़िया देखा है, हो न हो उसी ने हमला किया है. फिलहाल, वन विभाग जांच-पड़ताल कर रहा है. 
 
इस बीच बीती रात घर के बाहर 10 वर्षीय बच्चे पर आदमखोर ने हमला कर दिया. इस हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके गले और चेहरे पर चोटें आई हैं. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला थाना कोतवाली देहात के ग्राम पंचायत के मजरा लोधनपुरवा का है. 

Advertisement

फिलहाल, आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग और प्रशासन की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं, कुछ को पकड़ा भी गया है, लेकिन इनका आतंक अब भी जारी है. 

ये भी पढ़ें- भेड़ियों में होती है 'बदला लेने की प्रवृत्ति', बहराइच में फैले आतंक पर बोले विशेषज्ञ

बता दें कि बहराइच रेंज में महसी तहसील के अंतर्गत 25-30 गांवों में भेड़ियों के हमलों को देखते हुए वन अधिकारी दिन-रात सेक्टर-वार गश्त कर रहे हैं. सेक्टर प्रभारियों को भेड़ियों से बचाव के लिए रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया गया है. वन विभाग, पुलिस विभाग और जिला प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में रात्रि गश्त करने के लिए वन रक्षकों को तैनात किया है, जिसके परिणामस्वरूप रात में कोई घटना नहीं हुई है. भेड़िये का पता लगाने के लिए थर्मल ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है और कछारी इलाके में पैदल तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

Advertisement

फॉरेस्ट डिवीजन लेवल पर कमांड सेंटर बनाया गया है. सेक्टर 1, 2 और 3 में काम करने वाली टीमों को यहीं से आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं. थर्मल ड्रोन का उपयोग करके सेक्टर 3 के पचेदेवरी गांव में एक भेड़िये को स्पॉट किया गया. उसे पकड़ने के प्रयास जारी है. साथ ही विभिन्न प्रशासनिक टीमें जागरूकता अभियान चला रही हैं. ग्रामीणों को सलाह दी गई है कि वे अपने बच्चों को सुरक्षित रखें और रात में अपने घरों के दरवाजे बंद रखें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement