शराबी पति से हुआ विवाद, पत्नी के गले में कैंची घोंपकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद के लोनी में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पति ने पत्नी पर कैंची से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. आनन-फानन में घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि आरोपी पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
आरोपी पति गिरफ्तार. आरोपी पति गिरफ्तार.

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद,
  • 25 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पति ने कैंची घोंपकर पत्नी की हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

मामला लोनी थाना क्षेत्र के प्रेम नगर इलाके का है. यहां के रहने वाले 46 साल के नूर बानो और शाहिद हुसैन पति-पत्नी थे. दोनों के बीच विवाद हो गया और पति ने कैंची घोंपकर पत्नी की हत्या कर दी. मृतक के बेटे असलान और शाहनवाज के मुताबिक,  पिता के शराब पीने की आदत से मां परेशान थी. शुक्रवार की रात उसके पिता शाहिद शराब पीकर घर आए थे. 

कैंची के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल

नशे की वजह से मां और पापा के बीच मामूली कहासुनी हो गई. फिर पापा गुस्सा हो गए. इसके बाद उन्होंने ने घर में रखी कैंची से मां के गले में कैंची घोंप दी. मां कैंची के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में मां को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. मगर, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.  

Advertisement

मामले में एसीपी ने कही ये बात

एसीपी सिद्धार्थ गौतम के ने बताया कि लोनी पुलिस को शुक्रवार की रात सूचना मिली की प्रेम नगर इलाके में रहने वाले शाहिद हुसैन ने अपनी पत्नी नूर बानो की गर्दन में कैंची घोंप दी है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची घायल पत्नी को दिल्ली के जी.टीवी अस्पताल में एडमिट कराया गया. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement